Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 04:18 PM

मनोरंजन जगत से बीते दिन खबर आई थी कि मशहूर एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे, जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था। वहीं, उनके बाद अब एक और एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। तमिल इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जीवी बाबू का निधन हो गया...
मुंबई. मनोरंजन जगत से बीते दिन खबर आई थी कि मशहूर एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे, जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था। वहीं, उनके बाद अब एक और एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। तमिल इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जीवी बाबू का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सूचना फिल्म डायरेक्टर वेणु येलदंडी ने सोशल मीडिया के जरिए दी और साथ ही एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक नोट भी लिखा।
वेणु येलदंडी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जीवी बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने अपना सारा जीवन थिएटर में बिताया है। आखिरी दिनों में मुझे ‘बालागम’ के माध्यम से उन्हें पेश करने का सौभाग्य मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
जीवी बाबू काफी समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। रविवार, 25 मई को उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर को आखिरी बार तेलुगु फिल्म बालागम में देखा गया था, जिसमें उन्होंने कोमुरय्या के छोटे भाई अंजन्ना की भूमिका निभाकर लोगों का खूब दिल जीता था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।