तलाक, बेटी सिया से जुदाई और माता-पिता की मौत... एक के बाद एक झटकों ने  मुकुल देव को तोड़ा, 'अकेलेपन' में डूबे एक्टर

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 May, 2025 02:41 PM

mukul dev family divorce with wife shipla dev distant relation with daughter

'सन ऑफ सरदार', 'आर..राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से अस्‍पताल के ICU में भर्ती थे। मुकुल देव ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविदा कह दिया...

मुंबई: 'सन ऑफ सरदार', 'आर..राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से अस्‍पताल के ICU में भर्ती थे। मुकुल देव  ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

PunjabKesari

 

मुकुल के दोस्‍त विंदू दारा सिंह और दीपश‍िखा नागपाल ने बताया कि एक्‍टर ने बीते कुछ साल से खुद को सब से दूर कर लिया था। वह किसी से बात नहीं करते थे, अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी किसी से कोई चर्चा नहीं करते थे। ऐसा लगता है कि माता-पिता के निधन और तलाक ने उन्‍हें गहरा सदमा दिया था। वह एकदम से अकेले हो गए थे। मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। दिल्ली में पले-बढ़े मुकुल देव के पिता हर‍ि देव, असिस्‍टेंट पुलिस कमिश्‍नर थे। मां अनूप कौशल टीचर थीं।

PunjabKesari

साल 1996 में 'दस्‍तक' फिल्‍म से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाले मुकुल देव ने श‍िल्‍पा देव से शादी की थी। उनकी एक बेटी सिया भी है। लेकिन 2005 के करीब यह रिश्‍ता टूट गया। मुकुल देव मुंबई में पाली हिल इलाके में परिवार के साथ रहते थे। 2005 के आसपास ही यह खबर आई थी कि शिल्पा ने उन्हें छोड़ दिया है और अपनी दो साल की बेटी सिया को अपने साथ ले गई है।

PunjabKesari

 

एक रिपोर्ट में कहा गया, 'मुकुल अकेले रह रहे हैं। उनके एक पड़ोसी ने बताया- 'हमें नहीं पता कि शिल्पा ने मुकुल को क्यों छोड़ा, लेकिन दिल्ली जाने के बाद वह कभी वापस नहीं आई।'

PunjabKesari

 शादी टूटने के बाद बदल गए थे मुकुल देव

मुकुल के एक करीबी दोस्त उसी दौर में खुलासा किया था, 'मुझे लगता है कि यह सब छोटी-छोटी बातों पर मतभेद से शुरू हुआ। आप किसी एक को दोष नहीं दे सकते। शादी को सफल बनाने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। लेकिन अपनी शादी टूटने के बाद मुकुल देव काफी बदल गए। वो शांत हो गए। जहां तक मुझे पता है, वे अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जाते हैं।'

PunjabKesari

तलाक, माता-पिता की मौत... एक के बाद एक झटकों ने तोड़ा

साल 2019 में मुकुल के पिता का निधन हुआ और फिर मां भी चल बसीं। पत्‍नी श‍िल्‍पा से तलाक, बेटी सिया से दूरी और फिर माता-पिता के निधन के बाद वह 'अकेलेपन' में डूबते चले गए। शायद यही कारण है कि बीते तीन साल से वह पर्दे पर भी नजर नहीं आए। उन्‍हें आख‍िरी बात 2022 में 'अंत द एंड' फिल्‍म में देखा गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!