Edited By suman prajapati, Updated: 09 Dec, 2025 09:57 AM

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी गैर-मौजूदगी में बेहद ही भावुक अंदाज में उनका बर्थडे मनाया गया। दिवंगत एक्टर की जन्मतिथि को उनके बेटों ने यादगार बनाने के लिए इसे फैंस के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया। बर्थडे पर...
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी गैर-मौजूदगी में बेहद ही भावुक अंदाज में उनका बर्थडे मनाया गया। दिवंगत एक्टर की जन्मतिथि को उनके बेटों ने यादगार बनाने के लिए इसे फैंस के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया। बर्थडे पर धर्मेंद्र के जुहू वाले घर के गेट उनके फैंस और फॉलोअर्स के लिए खोले गए। इस मौके पर सनी और बॉबी देओल ने अपने पिता के फैंस का खुले दिल से स्वागत किया।
धर्मेंद्र के घर के बाहर कई फैंस इकट्ठा हुए और उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया। उनके घर से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस उनके जुहू वाले घर के बाहर कई बड़ी-बड़ी तस्वीरों के फ्रेम और बुके लेकर पहुंचे।
इस दौरान फैंस का स्वागत करते हुए सनी देओल और बॉबी देओल ने उनसे मुलाकात की और दोनों भाई काफी भावुक नजर आए।
इस मौके की तस्वीरें फैंस अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं।
बता दें, धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी और एशा देओल दिवंगत को याद करते हुए पोस्ट शेयर करते नजर आए थे।वहीं, सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के फिनाले एपिसोड में धर्मेंद्र को याद किया और उनकी याद में रो पड़े थे।