ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक ने पहली बार दी प्रतिक्रिया- 'ये खबरें पूरी तरह झूठी और बेकार हैं'

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2025 01:03 PM

abhishek bachchan reacts for the first time to divorce rumours with aishwarya

बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता इस साल काफी उतार-चढ़ावों से गुजरा। सोशल मीडिया पर अफवाहें सामने आईं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, इन सब अफवाहों पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने...

मुंबई. बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता इस साल काफी उतार-चढ़ावों से गुजरा। सोशल मीडिया पर अफवाहें सामने आईं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, इन सब अफवाहों पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने चुप्पी साधे रही। वहीं, अब हाल ही में पहली बार एक्टर ने अपने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है और इन अफवाहों को बेसलेस और बकवास बताया।

 

PunjabKesari

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर कहा- 'अगर आप कोई सेलिब्रिटी हैं, तो लोग हर बात पर अटकलें लगाना चाहेंगे और उन्होंने जो भी बकवास लिखी है, वो पूरी तरह से झूठी है, वो फैक्ट्स पर बेस्ड नहीं है, बेकार और गलत हैं, लेकिन अब मैं कितना कहूं… वो शादी से पहले से ही ऐसा कर रहे हैं।'


अभिषेक बच्चन ने आगे कहा- 'शादी से पहले, वो हमारी शादी के समय को लेकर अटकलें लगा रहे थे। फिर शादी के बाद, वो हमारे तलाक को लेकर अटकलें लगा रहे थे…ये सब बकवास है। वो मेरी सच्चाई जानती हैं। मैं उसकी सच्चाई जानता हूं। हम एक खुशहाल और हेल्दी परिवार में वापस लौटेंगे, जो सबसे अहम है। बस यही मायने रखता है।'

बेटी आराध्या को लेकर कही ये बात 
इस दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की अफवाहों पर बेटी आराध्या बच्चन के रिएक्शन का भी खुलासा किया और बताया कि आराध्या को इन अफवाहों के बारे में नहीं पता होगा क्योंकि उनके पास पर्सनल फोन नहीं है। 

PunjabKesari


एक्टर ने कहा- 'मुझे उम्मीद है कि उसे पता नहीं होगा। वो बहुत समझदार लड़की है। वो एक बेहतरीन बच्ची है और उसकी मां ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे नहीं लगता कि उसे इस बात का एहसास है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये उसकी प्रायरिटी है। उसके पास फोन नहीं है और वो 14 साल की है। अगर उसके दोस्त उससे कॉन्टेक्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें उसकी मां के फोन पर कॉल करना होगा। ये हमने बहुत पहले ही तय कर लिया था।'

उन्होंने आगे कहा- 'उसे अपना होमवर्क करने में ज्यादा दिलचस्पी है। उसे स्कूल बहुत पसंद है। मुझे नहीं लगता कि वो गूगल पर हमारा नाम खोजेगी। वो किसी भी बात पर यकीन नहीं करेगी। उसकी मां ने उसे अच्छी तरह सिखाया है कि वो जो कुछ भी पढ़े उस पर विश्वास न करे। जैसे मेरे पेरेंट्स मेरे साथ थे, हम परिवार के साथ पूरी तरह ईमानदार हैं। इसलिए कभी ऐसा मौका नहीं आया जब किसी को किसी पर शक करने की जरूरत पड़ी हो।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!