Mukul Dev Passed Away:'RIP ब्रदर...दोस्त मुकुल देव के निधन से टूटे विंदू दारा सिंह, बोले- 'आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 May, 2025 12:09 PM

mukul dev passes away vindu dara singh and deepshikha nagpal pay him tribute

शनिवार 24 मई को इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आई। खबर थी कि फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे। मुकुल देव ने बीती देर रात 54 की उम्र में अंतिम सांस ली। मुकुल देव के साथ 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में काम कर चुके एक्टर...

Mukul Dev Passed Away:'RIP ब्रदर...दोस्त मुकुल देव के निधन से टूटे विंदू दारा सिंह, बोले- 'आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूं'


मुंबई: शनिवार 24 मई को इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आई। खबर थी कि फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे।  मुकुल देव ने बीती देर रात 54 की उम्र में अंतिम सांस ली। मुकुल देव के साथ 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने एक वेबपोर्टल से बातचीत में एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया। उन्होंने बताया कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

PunjabKesari

विंदू दारा सिंह ने दुख जताते हुए कहा- मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे।अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे। वो घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे। पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थे। वो एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे।

मुकुल देव के निधन से विंदू दारा सिंह को काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने एक्टर संग अपना एक वीडियो शेयर करके दुख जताया है। विंदू ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'RIP ब्रदर मुकुल देव। आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और #SonOfSardaar2 में आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।'

PunjabKesari

मुकुल की दोस्त और फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को एक्टर के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। दीपशिखा ने मुकुल के साथ फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा-'मैं इस पर यकीन नहीं कर सकती। '

PunjabKesari
मुकुल ने अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' से लेकर, शाहिद कपूर की 'आर... राजकुमार' और सलमान खान की 'जय हो' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!