Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jun, 2025 01:59 PM

बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान की मां सईदा बेगम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 24 जून को निधन हो गया, जिससे सना भी बिलकुल टूट गई हैं। वहीं, सना के पति मुफ्ती अनस भी अपने सास को खोने से सदमे में हैं। हाल ही में मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत के...
मुंबई. बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान की मां सईदा बेगम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 24 जून को निधन हो गया, जिससे सना भी बिलकुल टूट गई हैं। वहीं, सना के पति मुफ्ती अनस भी अपने सास को खोने से सदमे में हैं। हाल ही में मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत के दौरान सास के निधन पर दुख जाहिर किया और बताया कि वह पिछले 15-16 सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं।
वो सिर्फ सना की मां नहीं थीं
सना खान के शोहर ने कहा-"वो सिर्फ सना की मां नहीं थीं, मेरे लिए भी मां जैसी थीं। उन्होंने कई गंभीर बीमारियों का सामना किया। सना ने अपनी मां की खूब सेवा की और औलाद का फर्ज अदा किया।"

अल्लाह का फैसला आ चुका था
मुफ्ती अनस ने बताया कि हर बार सईदा बेगम को कोई न कोई स्वास्थ्य समस्या हो जाती थी। "इस बार भी सिर्फ दो दिन की बीमारी थी, लेकिन अल्लाह का फैसला आ चुका था। हमें इस पर कोई अफसोस नहीं, क्योंकि हमारा ईमान है कि अल्लाह के फैसले पर राज़ी रहना चाहिए। हमें नहीं पता कि मौत कब और कैसे आएगी, लेकिन जब तक ज़िंदा हैं, हमें अच्छे काम करते रहना चाहिए। हम बस यही दुआ करते हैं कि अल्लाह हमारी मां को जन्नत में जगह दे।"

लोगों से की अपील
मुफ्ती अनस ने आगे अपील करते हुए कहा- "आप सब से गुज़ारिश है कि हमारी मां और तमाम मरहूम लोगों के लिए दुआ करें। अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस में जगह दे।"
मां के निधन से टूटीं सना
मां के निधन के बाद सना खान पूरी तरह टूट गईं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मां के जनाजे पर फूट-फूटकर रोती दिखी थीं। वीडियो देखने के बाद उनके फैंस भी भावुक हो गए और उन्हें हौसला देते नजर आए।

2020 में सना ने कहा था इंडस्ट्री को अलविदा
बता दें, सना खान ने साल 2020 में ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली थी और इसके बाद मुफ्ती अनस से निकाह कर लिया था। अब ये कपल दो प्यारे बेटों के माता-पिता हैं।