Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jul, 2025 11:50 AM

टीवी की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या काम और अपनी पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर रखती हैं। श्रद्धा इन दिनों अपने पति और जुड़वां बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। श्रद्धा इस समय मुंबई और विशाखापट्टनम (विजाग) में अपनी छुट्टियों मना रही हैं।
मुंबई: टीवी की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या काम और अपनी पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर रखती हैं। श्रद्धा इन दिनों अपने पति और जुड़वां बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। श्रद्धा इस समय मुंबई और विशाखापट्टनम (विजाग) में अपनी छुट्टियों मना रही हैं।
परिवार के साथ बिताए कुछ प्यारे पलों की झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

तस्वीरों में से एक में श्रद्धा अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं।

अगली तस्वीर में समुद्र किनारे श्रद्धा और उनके पति दोनों अपने जुड़वां बच्चों को गोद में संभालने की कोशिश कर रहे हैं। लुक की बात करें तो श्रद्धा येलो टॉप और डेनिम स्कर्ट में स्टनिंग लगीं। वहीं उनके पति भी कैज़ुअल लुक में नजर आए। दोनों बच्चों ने रेड आउटफिट पहने थे।कपल ने अपने बच्चों के चेहरे प्यारे से हार्ट इमोजी से छिपा रखे थे।

बता दें कि श्रद्धा कुंडली भाग्य में प्रीता की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक लंबे मैटरनिटी ब्रेक के बाद शो कुंडली भाग्य में अपनी भूमिका में वापसी की है।
श्रद्धा ने 16 नवंबर 2021 को राहुल नागपाल से एक निजी समारोह में शादी की थी। राहुल भारतीय नौसेना में अधिकारी हैं। सितंबर 2024 में श्रद्धा ने यह खुशखबरी शेयर कि वह और राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। साल 2024 की 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया जिनका नाम सीया और शोर्य रखा है।
Ask ChatGPT