Edited By Smita Sharma, Updated: 24 May, 2025 02:46 PM

'दारू बड़ी कुत्ती चीज होती है… दोस्ती में पिलाओ तो यार देती है… दुश्मनी में पिलाओ तो मार देती है' फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के अपने इस डायलॉग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं है। 54 साल की उम्र में वो दुनिया को...
मुंबई: 'दारू बड़ी कुत्ती चीज होती है… दोस्ती में पिलाओ तो यार देती है… दुश्मनी में पिलाओ तो मार देती है' फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के अपने इस डायलॉग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं है। 54 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए। लीवुड एक्टर राहुल देव ने भाई के निधन की दुखद खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मुकुल देव के बड़े भाई और एक्टर राहुल देव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक पोस्ट शेयर किया। एक्टर ने मुकुल की फोटो शेयर कर लिखा- 'हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं।भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं। 24 मई, शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा।

बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था हालांकि, उनके निधन का कारण अब तक सामने नहीं आया है।

उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में ‘अंत द एंड’ फिल्म में देखा गया था. टीवी पर वह 2018 में आए सीरियल ’21 सरफरोश’ में गुल बादशाह के किरदार में नजर आए थे जबकि OTT पर 2020 में ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ वेब सीरीज में नजर आए थे।