Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 12:03 PM

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 23 मई की रात को 54 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर ने न सिर्फ इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया, बल्कि उनके परिवार और फैंस को भी गहरा झटका लगा। एक्टर...
मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 23 मई की रात को 54 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर ने न सिर्फ इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया, बल्कि उनके परिवार और फैंस को भी गहरा झटका लगा। एक्टर के निधन के बाद उनकी भाभी (छोटे भाई राहुल देव की पत्नी) ने दुख जाहिर किया।

मुकुल देव की भाभी और एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि परिवार अभी भी इस दुखद घटना को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा: "हम सभी पूरी तरह सदमे में हैं। मुकुल पिछले कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थे और उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा। यह बहुत ही भारी क्षण है हमारे लिए।"
अंतिम संस्कार दिल्ली में संपन्न
मुकुल देव का अंतिम संस्कार 24 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्त धाम में हुआ। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य, नज़दीकी रिश्तेदार और इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
मुकुल देव के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड और टीवी जगत से कई सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए श्रद्धांजलि दी और उनके साथ बिताए पलों को याद किया। मालूम हो, राहुल देव के छोटे भाई लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।