'मैंने एक ऐसी मां को चुना जो मुझे छोड़..दिवंगत मां को लेकर ये क्या बोले प्रतीक बब्बर? कहा- ऐसा जीवन दोबारा नहीं जीना चाहता

Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 01:56 PM

prateik babbar express his love for late mother smita patil

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल उर्फ ​​प्रतीक बब्बर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर अक्सर ही अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के प्रति प्यार जाहिर करते और उन्हें याद करते नजर आते हैं। अब हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल उर्फ ​​प्रतीक बब्बर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर अक्सर ही अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के प्रति प्यार जाहिर करते और उन्हें याद करते नजर आते हैं। अब हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रतीक ने फिर अपनी मां से खास लगाव के बारे में बात की। एक्टर का कहना है कि वो अपने जीवन के अंत के बाद अपनी मां और दादा-दादी के साथ फिर से मिलना चाहते हैं। 

 

प्रतीक बब्बर स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। एक्टर बहुत छोटे थे जब उनकी मां व एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का निधन हो गया था। ऐसे में उन्हें अपनी मां का प्यार नहीं मिल पाया और वो उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं।


हाल ही में प्रतीक ने वरिंदर चावला के YouTube चैनल पर पोस्ट किए गए एक इंटरव्यू में अपने संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बात की। एक्टर ने कहा, "ठीक है, मैंने यह जीवन और यह लड़ाई चुनी है। मैंने एक ऐसी मां को चुना जो मुझे छोड़ देगी और ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं ये कठिनाइयां चाहता था। मैं उन कठिनाइयों को इसलिए चाहता था क्योंकि मैंने कई जन्मों में गलतियां की हैं।"

 

 

 

उन्होंने कहा, "यह वह जीवन हो सकता है जिसके लिए मैंने अपनी मां को चुना है। यहां आने से पहले, हमने एक सौदा किया था कि हम इस जीवन को एक साथ जीएंगे, लेकिन सौदा यह था कि 'नहीं, तुम मरो, मैं सफर करूंगा। मैं इन कठिनाइयों से केवल इसलिए जूझ रहा हूं क्योंकि मैं यहां फिर से वापस नहीं आना चाहता। हम ऐसा दोबारा नहीं करना चाहते, इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस जीवनकाल में अपने कर्मा साफ कर रहा हूं।"


प्रतीक ने आगे कहा कि अपने अगले जन्म में, मैं बस अपनी मां और दादा-दादी के साथ पार्टी करना चाहता हूं। मुझे पता है कि मेरी मां और मेरे दादा-दादी इस जीवन के अंत में मेरा इंतजार कर रहे हैं।

बता दें,  प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी 2025 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी रचाई थी। हालांकि, अपनी शादी में उन्होंने पिता राज बब्बर और परिवार को नहीं बुलाया था, जिसे लेकर वो काफी चर्चा में रहे थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

278/3

20.0

Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad are 278 for 3

RR 13.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!