Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2025 12:21 PM

बॉलीवुड सेलेब्स ने अब अपने बच्चों को दुनिया से छिपाना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रुबीना दिलाइक, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई स्टार्स के नाम शामिल है। इन स्टार्स को अपने बच्चों का चेहरा किसी...
मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स ने अब अपने बच्चों को दुनिया से छिपाना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रुबीना दिलाइक, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई स्टार्स के नाम शामिल है। इन स्टार्स को अपने बच्चों का चेहरा किसी को नहीं दिखाना और न ही पपाराजी से फोटो भी खिंचवानी है। अब प्रीति जिंटा ने भी अपने जुड़वा बच्चों जय और जिया के लिए भी नो फोटो पॉलिसी अपनाई है।
प्रीति जिंटा ने एक्स पर लोगों से सवाल-जवाब के सेशन में फोटो न लेने के अपने नियम पर जोर दिया और सभी से विनती की वो उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। उनकी और उनके बच्चों की बिना इजाजत के तस्वीरें लेना या शेयर करने से बचें। दरअसल, एक्ट्रेस से एक यूजर ने पूछा- 'आपके बारे में फैन कौन सी एक चीज नहीं जानते हैं?' इस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई किया और उसमें ही काफी कुछ लिखा।

प्रीति जिंटा ने लिखा- 'मुझे मंदिरों में, फ्लाइट के बाद सुबह-सुबह, बाथरूम में और सिक्योरिटी चेक्स के दौरान फोटो लेना बिलकुल पसंद नहीं। मुझे ये अच्छा लगता है कि आप इन सभी परिस्थितियों में मेरे से फोटो आकर खुद मांग लो लेकिन अपने से फोटो ले लेना बिना इजाजत, वो सही नहीं लगता। अगर आप मेरे बच्चों की फोटो ले रहे हैं तो मेरा काली का रूप सामने आएगा। वरना मैं बहुत खुशमिजाज इंसान हूं। मेरी इजाजत के बिना वीडियो न बनाएं। ये वाकई परेशान करने वाला है। आप मुझसे आराम से पूछें और प्लीज बच्चों को अकेला छोड़ दो।'

प्रीति जिंटा कुछ दिनों से वह IPL 2025 के कारण सुर्खियों में थी। प्रीति जिंटाने जीन गुडइनफ से शादी की थी। साल 2021 में एक्ट्रेस ने सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों का स्वागत किया था। वह बच्चों की तस्वीरें शेयर करती हैं। मगर चेहरा छिपा हुआ होता है। एक्ट्रेस सामाजिक कार्यों में भी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने 2019 में ऋषिकेश के एक अनाथालय से 34 बच्चियों को गोद लिया था।