Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 01:34 PM

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और चुलबुली हसीना प्रीति जिंटा भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। फिर चाहे वह उनकी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ी सक्रियता हो या फैंस से...
मुंबई. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और चुलबुली हसीना प्रीति जिंटा भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। फिर चाहे वह उनकी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ी सक्रियता हो या फैंस से बातचीत हो। इसी बीच अब हाल ही में प्रीति ने एक इंटरएक्टिव सेशन के दौरान अपने पहले प्यार को लेकर बेहद भावुक और पर्सनल खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को भी भावुक कर दिया।
प्रीति जिंटा ने साल 2003 में आई सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' में नैना कैथरीन कपूर का किरदार निभाया था। एक फैन द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह आज भी इस फिल्म को देखकर रोती हैं, प्रीति ने जवाब में बताया कि यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक रोल नहीं थी, बल्कि उनकी जिंदगी के एक बेहद निजी दर्द से जुड़ी हुई है।
एक्ट्रेस ने कहा- “हां, मैं आज भी इस फिल्म को देखकर रोती हूं। शूटिंग के दौरान भी कई बार रोई थी। दरअसल, मेरा पहला प्यार एक कार एक्सीडेंट में गुजर गया था। इसीलिए ये फिल्म मेरे दिल को बहुत गहराई से छूती है।”

उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के क्लाइमैक्स, खासकर अमन के निधन वाले सीन में, सेट पर मौजूद लगभग सभी कलाकार वास्तव में रो रहे थे। इन सीन में कलाकारों की भावनाएं असली थीं, और शायद यही वजह है कि दर्शकों तक वह सच्ची भावना इतनी गहराई से पहुंची।
निखिल आडवाणी के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। इसमें शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की तिकड़ी ने दिल छू लेने वाला प्रदर्शन किया था। पिछले साल इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का फिर से भरपूर प्यार मिला।