हानिया आमिर का इंस्टाग्राम बैन होने के बाद भी VPN के जरिए पहुंच बना रहे भारतीय फैंस, प्यार देख बोलीं एक्ट्रेस- रो दूंगी

Edited By suman prajapati, Updated: 05 May, 2025 11:07 AM

indian fans accessing hania aamir via vpn  actress got emotional

भारत सरकार ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद कड़ा रुख अपनाया। इसके तहत पाकिस्तानी कलाकारों हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई सेलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इसके बावजूद भी भारतीय...

मुंबई. भारत सरकार ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद कड़ा रुख अपनाया। इसके तहत पाकिस्तानी कलाकारों हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई सेलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इसके बावजूद भी भारतीय फैंस का हानिया के लिए प्यार कम नहीं हो रहा। वे VPN के जरिए हानिया तक पहुंच बना रहे हैं। भारतीय फैंस का ये प्यार देख हानिया भावुक हो गईं कि उन्होंने इसके लिए फैंस का आभार भी जताया है।  


दरअसल, हाल ही में फैंस ने सोशल मीडिया पर हानिया से जुड़े कई स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग VPN का इस्तेमाल कर उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एक यूजर ने हानिया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘VPN का सब्सक्रिप्शन सिर्फ आपके लिए लिया है।’ इस पर हानिया ने रिएक्टर करते हुए लिखा– लव यू। वहीं एक दूसरे फैन ने जब उन्हें ये बताया कि भारतीय लोग VPN के जरिए उनकी पोस्ट्स देख रहे हैं, तो हानिया भावुक हो गई और लिखा – ‘रो दूंगी।’

PunjabKesari


फैंस की ये दीवानगी देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी वफादारी की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

VPN से कैसे मदद करता है पोस्ट देखने में?
VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एक ऐसा तकनीकी टूल है जिससे इंटरनेट पर अपनी लोकेशन को बदला जा सकता है। जब कोई यूजर VPN का इस्तेमाल करता है, तो उसका IP एड्रेस किसी दूसरे देश का दिखता है, जिससे वो वहां की जियो-ब्लॉक्ड साइट्स और ऐप्स को एक्सेस कर सकता है। यही वजह है कि भारत में बैन होने के बावजूद भी फैंस हानिया का अकाउंट VPN के जरिए देख पा रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!