Edited By Smita Sharma, Updated: 01 May, 2025 11:43 AM

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध बिगड़ चुके हैं। दोनों देशों के बीच तनाव है। इस हमले के बाद सरकार एक बाद एक कई कड़े उठा रही हैं। पाकिस्तान फिल्में बैन करने से लेकर चैनल बंद करने के बाद बीती रात को कई...
मुंबई: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध बिगड़ चुके हैं। दोनों देशों के बीच तनाव है। इस हमले के बाद सरकार एक बाद एक कई कड़े उठा रही हैं। पाकिस्तान फिल्में बैन करने से लेकर चैनल बंद करने के बाद बीती रात को कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया।
इसके बाद हानिया आमिर का एक कथित पोस्ट सोशल मीडया पर सामने आया है। इसमें पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर की आलोचना की गई है हालांकि कई यूजर्स ने से फर्जी बताया है।

Hania Aamir के कथित इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा गया था- 'केवल कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की कार्रवाई के कारण, पूरे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है और यहां तक कि सोशल मीडिया अकाउंट को भी बैन किया जा रहा है।'

पोस्ट के दूसरे हिस्से में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए लिखा-'मैं भारत के प्रधानमंत्री से आदरपूर्वक अनुरोध करती हूं, हम पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी हैं। तो आप आम पाकिस्तानियों को क्यों सजा दे रहे हैं? प्लीज पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें, निर्दोष नागरिकों के खिलाफ नहीं।'