Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2025 04:57 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और बिजनेस वेंचर्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उनका नाम बेंगलुरु स्थित उनके मशहूर रेस्टोरेंट और पब ‘बास्टियन’ को लेकर चर्चा में है। खबरें हैं कि बेंगलुरु पुलिस ने...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और बिजनेस वेंचर्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उनका नाम बेंगलुरु स्थित उनके मशहूर रेस्टोरेंट और पब ‘बास्टियन’ को लेकर चर्चा में है। खबरें हैं कि बेंगलुरु पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में शिल्पा के बास्टियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
तय समय से ज्यादा खुला रहा रेस्टोरेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बास्टियन रेस्टोरेंट 11 दिसंबर की रात निर्धारित समय सीमा से अधिक देर तक खुला रहा। बताया जा रहा है कि यह रेस्टोरेंट रात करीब 1:30 बजे तक संचालित होता रहा, जबकि स्थानीय नियमों के तहत इसे पहले बंद किया जाना चाहिए था। इसी वजह से पुलिस ने नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। यह शिकायत कुब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है, क्योंकि रेस्टोरेंट बेंगलुरु के सेंट मार्क रोड इलाके में स्थित है।
वायरल वीडियो बना कार्रवाई की वजह
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसे कथित तौर पर बास्टियन रेस्टोरेंट के बाहर का बताया गया। वीडियो में देर रात ग्राहकों के बीच बहस होती नजर आ रही थी। पुलिस का कहना है कि इसी वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लिया गया और जांच के बाद रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

वीडियो में दिखे बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट
वायरल वीडियो में दिखने वाले लोगों में बिजनेसमैन और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स सत्य नायडू का नाम भी सामने आया है। इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्य नायडू ने किसी भी तरह के दुर्व्यवहार या हाथापाई से इनकार किया था। उनका कहना था कि वे दोस्तों के साथ डिनर के लिए वहां गए थे और भुगतान के दौरान कुछ गलतफहमी हो गई थी, लेकिन कोई हिंसक घटना नहीं हुई।
बास्टियन ब्रांड से जुड़ी हैं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी बास्टियन ब्रांड की सह-मालिक हैं और वे इसके संस्थापक व जाने-माने रेस्टोरेंट उद्यमी रंजीत बिंद्रा के साथ इस बिजनेस में साझेदारी करती हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की समीक्षा के बाद यह स्पष्ट हुआ कि पब और रेस्टोरेंट तय समय से ज्यादा देर तक खुले थे।