Edited By Mehak, Updated: 25 Apr, 2025 11:32 AM

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गुस्से में डाल दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, और पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का समूह TRF (द टेररिस्ट रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटनाक्रम के...
बाॅलीवुड तड़का : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गुस्से में डाल दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, और पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का समूह TRF (द टेररिस्ट रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटनाक्रम के बाद, सोशल मीडिया पर कई लोग पाकिस्तान के कलाकारों के साथ बॉलीवुड सितारों की फिल्मों को लेकर गुस्से का इज़हार कर रहे हैं।
इसी बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा है। यह फिल्म 9 मई, 2025 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भारी बायकॉट की मांग की जा रही है, क्योंकि कई लोग पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम करने पर नाराज हैं।
वहीं, पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म सरदार जी 3 की शूटिंग खत्म होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फिल्म जून 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर फरवरी में कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें दिलजीत और हानिया एक साथ फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आए थे।

अप्रैल 23 को, कमाल आर खान (KRK) ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर यह पुष्टि की कि दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर सरदार जी 3 में एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके बाद, सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग उठने लगी है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि दिलजीत को भविष्य में जो भी प्रोजेक्ट मिलेंगे, उनका भी बहिष्कार किया जाए।
इन घटनाओं ने बॉलीवुड और पाकिस्तान के कलाकारों के बीच सहयोग को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, और देश भर में इस पर लगातार बहस जारी है।