जब इस एक्टर ने एक्ट्रेस संग की थी छेड़छाड़, गुस्से में पिता ने कर दिया बेघर

Edited By Mehak, Updated: 19 Apr, 2025 01:26 PM

when this actor molested an actress

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रंजीत को बॉलीवुड का एक आइकॉनिक विलेन माना जाता है। उन्होंने अपनी फिल्मों में अधिकांश समय निगेटिव रोल किए हैं और इन किरदारों के चलते वे एक स्टीरियोटाइप विलेन के रूप में पहचान बनाए हैं। वह अक्सर हीरो से लड़ते, हीरोइनों से...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रंजीत को बॉलीवुड का एक आइकॉनिक विलेन माना जाता है। उन्होंने अपनी फिल्मों में अधिकांश समय निगेटिव रोल किए हैं और इन किरदारों के चलते वे एक स्टीरियोटाइप विलेन के रूप में पहचान बनाए हैं। वह अक्सर हीरो से लड़ते, हीरोइनों से छेड़छाड़ करते और कई बार तो अपने किरदारों में काफी हिंसक भी दिखे। लेकिन एक बार रंजीत ने खुलासा किया था कि उनके द्वारा निभाए गए ऑन-स्क्रीन किरदार के कारण उनके पिता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था।

कपिल शर्मा शो पर किया था रंजीत ने किया था खुलासा

दरअसल, रंजीत ने यह मजेदार किस्सा कपिल शर्मा के शो पर सुनाया था। उन्होंने बताया, 'जब मैंने अपनी पहली फिल्म शर्मीली की थी, तो मेरे पिता ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था।' रंजीत ने आगे बताया कि उनके पिता को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था कि उन्होंने फिल्म में राखी के साथ छेड़छाड़ वाला सीन किया था। इस सीन में रंजीत राखी का कपड़ा फाड़ते और उनके बाल खींचते हुए नजर आ रहे थे। उनके पिता ने गुस्से में आकर कहा, 'यह क्या काम है? कोई अच्छा रोल लो जैसे मेजर, ऑफिसर, एयरफोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल करो। तुमने बाप का नाम ही कटवा दिया है। अब तुम अमृतसर में कैसे जाओगे?'

माधुरी दीक्षित के साथ सीन पर रंजीत का अनुभव

रंजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ एक महत्वपूर्ण सीन के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उस वक्त माधुरी बहुत नई थीं और उन्हें उनके बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी। रंजीत ने बताया कि उनकी इमेज एक निर्दयी खलनायक की बन चुकी थी और लोग उनसे डरते थे। माधुरी ने भी उनकी इस इमेज के बारे में सुना था, जिस वजह से वह काफी घबराई हुई थीं। रंजीत ने इस पर कहा, 'मैं अपने दूसरे शूट के लिए जल्दी में था और सेट पर मुझे माधुरी की स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं पता था। बाद में मैंने माधुरी के बारे में जाना।' इसके बाद रंजीत ने माधुरी से जाकर उन्हें समझाया कि असल जिंदगी में वह एक अच्छे इंसान हैं। तब जाकर माधुरी ने उस सीन को करने के लिए हां कहा।

रंजीत का फिल्मी करियर

रंजीत ने अपने करियर में लगभग 5 दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और अधिकतर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई। हालांकि, उन्होंने टेलीविज़न शो 'ऐसा देस है मेरा' में एक सकारात्मक किरदार भी निभाया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!