Edited By Mehak, Updated: 09 Apr, 2025 11:46 AM

कंगना रनौत और महेश भट्ट के बीच का विवाद कई सालों से सुर्खियों में रहा है। एक बार कंगना ने महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे, जब उन्होंने दावा किया कि फिल्म 'वो लम्हे' की स्क्रीनिंग के दौरान महेश भट्ट ने उन पर चप्पल फेंकी थी। यह घटना 2020 की है, जब...
बाॅलीवुड तड़का : कंगना रनौत और महेश भट्ट के बीच का विवाद कई सालों से सुर्खियों में रहा है। एक बार कंगना ने महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे, जब उन्होंने दावा किया कि फिल्म 'वो लम्हे' की स्क्रीनिंग के दौरान महेश भट्ट ने उन पर चप्पल फेंकी थी। यह घटना 2020 की है, जब कंगना की टीम और महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट के बीच ट्विटर पर विवाद हुआ था।
कंगना ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि महेश भट्ट ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उन्हें उनके साथ ऐसा बर्ताव करने का अधिकार है। कंगना ने कहा था कि भट्ट को यह अधिकार नहीं था कि वह उन पर चप्पल फेंकें, और उन्होंने इस घटना को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने फिल्म 'धोखा' में आत्मघाती हमलावर का किरदार करने से मना किया था, तब महेश भट्ट ने गुस्से में आकर उन पर चप्पल फेंकी।
कंगना ने आगे कहा था कि जब वह 18 साल की थीं, तो उन्हें यह समझ था कि वह किसी भी भूमिका को ठुकरा सकती हैं। कंगना ने महेश भट्ट से कहा था, 'अगर किसी को टॉर्चर किया जाता है, तो वह सेना या पुलिस में जा सकता है, लेकिन आत्मघाती हमलावर क्यों बने?' इस पर भट्ट को बहुत गुस्सा आ गया था और उन्होंने कंगना को थिएटर से बाहर खदेड़ दिया था। कंगना ने बताया कि महेश भट्ट इतने गुस्से में थे कि वह उन पर टूट पड़े थे, लेकिन उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उन्हें रोक लिया।
कंगना ने इस घटना को माफिया मानसिकता से जोड़ा और कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में लोगों को 'ना' कहने का डर नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में यह डर खत्म होना चाहिए, जहां किसी को ना कहना मतलब गोली मारने जैसा हो।
महेश भट्ट ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था, 'कंगना हमारे साथ अपनी जर्नी शुरू करने वाली बच्ची हैं। उनकी बहन रंगोली मुझ पर हमला कर रही हैं, लेकिन मैं इस विवाद में जवाब नहीं दूंगा। मेरी परवरिश और संस्कार मुझे बच्चों के खिलाफ बोलने की इजाजत नहीं देते। मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा।'
यह विवाद उस समय के बॉलीवुड के अंदरूनी माहौल को लेकर चर्चा का विषय बना था और कंगना के बेबाक बयानों के कारण यह सुर्खियों में बना रहा।