Edited By Mehak, Updated: 02 Apr, 2025 04:05 PM

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने बीसीसीआई (BCCI) द्वारा पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने की खबर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पटौदी ट्रॉफी, जो भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाती है, को लेकर शर्मिला टैगोर का कहना है कि अगर...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने बीसीसीआई (BCCI) द्वारा पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने की खबर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पटौदी ट्रॉफी, जो भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाती है, को लेकर शर्मिला टैगोर का कहना है कि अगर BCCI इस ट्रॉफी की विरासत को खत्म करने का फैसला करता है तो यह दुखद होगा।
शर्मिला टैगोर का रिएक्शन
हालांकि, इस पर BCCI और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन शर्मिला टैगोर इस खबर को लेकर काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे सैफ अली खान को ECB से एक पत्र मिला है, जिसमें ट्रॉफी को रिटायर करने की बात कही गई है। इस पर शर्मिला ने कहा, 'मुझे इस बारे में BCCI से कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ECB ने सैफ को एक पत्र भेजा है। अगर BCCI पटौदी ट्रॉफी की विरासत को बनाए रखने में दिलचस्पी नहीं दिखाता, तो यह उनका फैसला है।'
पटौदी ट्रॉफी का इतिहास
पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत 2007 में हुई थी और यह भारत और इंग्लैंड के बीच 1932 में खेले गए पहले टेस्ट मैच की याद में दी जाती है। इस ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की याद में स्थापित किया गया था। मंसूर अली खान, जिन्हें क्रिकेट जगत में 'टाइगर पटौदी' के नाम से जाना जाता है, ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी थी और उनके योगदान को आज भी सम्मानित किया जाता है।
BCCI का मौन
जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। ECB के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस मामले पर हमारे पास फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं है।' वहीं, BCCI ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी का सफर
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की शादी 27 दिसंबर 1968 को हुई थी, और यह रिश्ता 2011 में मंसूर अली खान के निधन तक बना रहा। उनके तीन बच्चे हैं—सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा पटौदी। सैफ और सोहा बॉलीवुड के नामी अभिनेता और अभिनेत्री हैं, जबकि सबा पटौदी एक ज्वेलरी डिजाइनर के तौर पर काम कर रही हैं।
पटौदी ट्रॉफी का भविष्य
पटौदी ट्रॉफी सिर्फ एक खेल ट्रॉफी नहीं है, बल्कि यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास का अहम हिस्सा बन चुकी है। मंसूर अली खान पटौदी का भारतीय क्रिकेट में योगदान अतुलनीय है, और इस ट्रॉफी के जरिए उनकी विरासत को हमेशा याद किया जाता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और क्या पटौदी ट्रॉफी की ऐतिहासिक धरोहर को बचाया जा सकेगा।