Edited By Mehak, Updated: 12 Apr, 2025 03:45 PM

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई छोड़कर राजस्थान के बीकानेर में बसने का फैसला किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। चारु ने खुद यह बताया था कि उन्हें...
बाॅलीवुड तड़का : सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई छोड़कर राजस्थान के बीकानेर में बसने का फैसला किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। चारु ने खुद यह बताया था कि उन्हें फाइनेंशियल क्राइसिस (आर्थिक तंगी) के चलते मुंबई छोड़नी पड़ी।
ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत
मुंबई छोड़ने के बाद अब चारु असोपा ने ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस शुरू कर दिया है। अपने यूट्यूब व्लॉग्स और इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए वह अपने नए जीवन और काम को लेकर फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं, इस बीच उनके एक्स पति राजीव सेन ने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनका अब चारु ने करारा जवाब दिया है।
राजीव सेन का आरोप
राजीव सेन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चारु असोपा जानबूझकर बेटी जियाना को उनसे दूर रखने के लिए ये सब कर रही हैं। उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि अगर चारु आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं, तो वो हाल ही में क्रूज ट्रिप पर कैसे गईं? उन्होंने कहा, 'अगर चारु तंगी में हैं, तो क्रूज ट्रिप जैसी महंगी छुट्टियों का खर्चा कैसे उठा सकती हैं? उनके ब्लॉग्स देखकर नहीं लगता कि वो किसी भी तरह की परेशानी में हैं। दरअसल, वो बीकानेर में प्रॉपर्टी खरीदने की कोशिश कर रही हैं। और ये सब बेटी को मुझसे दूर रखने की प्लानिंग है।'
चारु असोपा का जवाब
राजीव सेन के इन बयानों पर अब चारु असोपा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साफ-साफ पलटवार किया है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, 'वाह, ये बहुत खूबसूरत है! मैं जो भी करती हूं, उस इंसान के लिए हमेशा ड्रामा ही हो जाता है।' इसके साथ ही उन्होंने अपने नए ब्लॉग और बेटी जियाना की वीडियो भी शेयर की, जिसमें जियाना किसी महिला के साथ खेलती नजर आ रही हैं।

राजीव ने लगाए बेटी से दूरी के आरोप
राजीव सेन ने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी जियाना से आखिरी बार जनवरी में मिले थे। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने चारु से बेटी से मिलने की अनुमति मांगी थी, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। राजीव का कहना है कि चारु ने अब उन्हें उनकी बेटी से पूरी तरह दूर कर दिया है।
चारु असोपा की नई शुरुआत
मुंबई छोड़कर बीकानेर में बसना और एक नया ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चारु असोपा के लिए एक बड़ा फैसला था। हालांकि, इन बदलावों को लेकर लोग अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ लोग उनके साहस की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ उन पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन चारु इन सबके बीच खुद को और अपनी बेटी को प्राथमिकता देते हुए अपनी नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं।