कान्स में रास्ता ब्लॉक करने के आरोपों पर ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, जवाब देते हुए कहा- 'मेरी टीम ने वहां की पूरी अनुमति ली थी'

Edited By suman prajapati, Updated: 28 May, 2025 11:50 AM

urvashi rautela got angry at trolls for blocking the way in cannes 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले कुछ दिनों से 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कान्स से सामने आई उनकी तस्वीरों और वीडियोज को जहां कोई लाइक करता नजर आया, तो वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते दिखे। इसी बीच...

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले कुछ दिनों से 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कान्स से सामने आई उनकी तस्वीरों और वीडियोज को जहां कोई लाइक करता नजर आया, तो वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते दिखे। इसी बीच उर्वशी ने ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया है और उन्होंने रास्ता रोकने वाली बात को ख़ारिज किया है। उन्होंने बताया कि यह सब झूठ है।


दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से उर्वशी रौतेला का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उर्वशी होटल की सीढ़ियों पर पोज देती नजर आ रही थीं। इस वीडियो को लेकर एक ट्रोलर ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने फोटोशूट के दौरान रास्ता ब्लॉक कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोगों को परेशानी हुई।


View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

 
ऐसे में उस ट्रोल को जवाब देते हुए उर्वशी ने कहा, “मेरे सभी फैंस, कान्स फेस्टिवल की कम्युनिटी और सच्चाई का समर्थन करने वालों को नमस्कार। मैं पूरे आत्मविश्वास और मजबूती के साथ उस झूठी खबर का खंडन करती हूं, जिसे ‘डाइट सब्या’ नामक एक गुमनाम पेज ने फैलाया है। मैंने कान्स में सीढ़ियों को ब्लॉक नहीं किया, सच्चाई यह है कि मेरी टीम ने फोटोशूट के लिए वहां की पूरी अनुमति ली थी।”

 

उन्होंने कहा- “हमने कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का पूरा सम्मान किया है। यह फेस्टिवल मेरे लिए बहुत खास है और मैं इसकी गरिमा को बखूबी समझती हूं। ‘डाइट सब्या’, जो कि ‘डाइट प्रादा’ की एक सस्ती कॉपी है, बस लोगों को नीचा दिखाकर लोकप्रियता पाने की कोशिश करता है, खासकर उन लोगों को निशाना बनाता है जो कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करते हैं, जैसे कि मैं।”

 

उर्वशी ने अपने बयान के अंत में लिखा, “मैंने इस बेकार और ध्यान खींचने वाली चीज को ब्लॉक और रिपोर्ट कर दिया है। मैं सभी से अपील करती हूं कि ऐसे झूठे दावों पर ध्यान न दें। मेरी पहचान मेरी मेहनत, लगन और समर्पण से बनी है। ‘डाइट सब्या’ जैसी छोटी सोच और झूठ मेरी चमक को कभी कम नहीं कर सकते। मैं हमेशा मजबूत रहूंगी।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!