जया बच्चन ने पैपराजी को बुलाया चूहा तो भड़के अशोक पंडित, कहा- 'उनके बयान से घमंडी अमीरी की बू आती'

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2025 05:27 PM

jaya bachchan called the paparazzi rats and ashoke pandit furious

एक्ट्रेस जया बच्चन का बेबाक अंदाज किसी से छुपा नही है। वो अक्सर पैपराजी और फैंस पर गुस्सा करती नजर आती हैं और अपने इसी रवैये के लिए खूब ट्रोल भी होती है। वहीं, बीते दिन फिर से जया ने पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाला था, जिस पर हाल ही में फेमस...

मुंबई. एक्ट्रेस जया बच्चन का बेबाक अंदाज किसी से छुपा नही है। वो अक्सर पैपराजी और फैंस पर गुस्सा करती नजर आती हैं और अपने इसी रवैये के लिए खूब ट्रोल भी होती है। वहीं, बीते दिन फिर से जया ने पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाला था, जिस पर हाल ही में फेमस प्रोड्यूसर ने उनकी आलोचना की है और उनके बयान को घमंडी एलिटिज्म बताया है।

 

प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें  उन्होंने जया बच्चन के पैपराजी कल्चर पर दिए गए बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा, "पैपराजी के खिलाफ जया बच्चन जी के बयान से घमंडी अमीरी की बू आती है। कुछ पैप्स की एग्रेसिव कवरेज की बुराई करना एक बात है लेकिन पूरी तरह से क्लासिस्ट बातों से भरे प्रोफेशन को नीचा दिखाना हमारी फिल्म इंडस्ट्री के इतने सीनियर मेंबर और सांसद को शोभा नहीं देता।"

 PunjabKesari


अशोक पंडित ने आगे कहा, "वे मेहनती प्रोफेशनल हैं जो अपना काम कर रहे हैं, जिसके लिए ज्यादातर खुद स्टार्स और उनकी PR टीमों ही उन्हें बुलाती है। इसलिए अगर पैपराजी कल्चर के खिलाफ उनकी इतनी मजबूत राय है तो गलत गुस्सा दिखाने की बजाय खुद के अंदर झांकने का समय आ गया है।"

क्या बोलीं थीं जया बच्चन?
बता दें, बरखा दत्त के साथ बातचीत में जया बच्चन ने कहा था कि वह मीडिया का बहुत सम्मान करती हैं, लेकिन पैपराजी के साथ उनका रिलेशनशिप जीरो है। जया ने यह भी कहा था, "ये लोग कौन हैं? वे किस बैकग्राउंड से हैं? क्या उन्हें इस देश के लोगों को रिप्रेजेंट करने के लिए ट्रेन किया गया है? आप उन्हें मीडिया कहते हैं?" उन्होंने पैप्स को चूहा बताया था और कहा था कि वे गंदे पैंट्स पहनकर फोन लेकर उन्हें क्लिक करते हैं और गलत कमेंट्स पास करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!