एनटीआर ने कहा- ‘देश के हर कोने से मिल रहे प्यार और पॉजिटिविटी से अभिभूत हूं’

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 22 May, 2025 02:34 PM

ntr said i am overwhelmed by the love and positivity

साउथ से लेकर नॉर्थ तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले एनटीआर, जिन्हें प्यार से "मैन ऑफ द मासेस" कहा जाता है..

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  साउथ से लेकर नॉर्थ तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले एनटीआर, जिन्हें प्यार से "मैन ऑफ द मासेस" कहा जाता है, उन्होंने वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 के टीजर से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह वाकई एक पैन इंडिया सुपरस्टार हैं।

जैसे ही वॉर 2 का टीजर रिलीज़ हुआ, एनटीआर की सुपर-स्पाय अवतार की चर्चा हर ओर छा गई और सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। देशभर से मिल रहे प्यार से एनटीआर गदगद हैं।

वे कहते हैं, “एक एक्टर होने का सबसे बड़ा आशीर्वाद यह है कि आपको लोगों से बिना शर्त इतना प्यार मिलता है। यह एक बेहद कीमती और दुर्लभ अनुभव है, और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे वॉर 2 के लिए यह मिल रहा है। इस फिल्म में मेरा किरदार मेरे लिए एक नया अनुभव था, और इसको निभाने में मुझे बेहद मज़ा आया।”

एनटीआर बताते हैं कि उन्होंने इस किरदार में अपनी पूरी जान झोंक दी है और अब जब दर्शकों की ओर से इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, तो वह बेहद रोमांचित हैं।

वे कहते हैं, “यह किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। जब आप अपने किरदार में इतनी भावनाएं, इतनी ऊर्जा और इतनी गंभीरता डालते हैं, तो इस तरह का रिस्पॉन्स पाकर जो खुशी मिलती है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।”

“वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स ने हमेशा सिनेमा और बॉक्स ऑफिस के नए मापदंड तय किए हैं, और मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म की यह शुरुआत इतनी जबरदस्त रही है। अब 14 अगस्त को थिएटर में इस पागलपन को बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार है!”

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2, 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!