'आपसे चांद-तारों से भी ज़्यादा प्यार करता हूं..मदर्स डे पर मनीष पॉल ने अपनी जिंदगी की सबसे खास महिला मां ने नाम किया ये पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 11 May, 2025 01:07 PM

on mother s day maniesh paul wrote special post to the name of mother

आज 11 मई को दुनियाभर में मां का दिन मनाया जा रहा है। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक पोस्ट शेयर कर अपनी मांओं के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच जानेमाने एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने अपनी मां के नाम एक खास पोस्ट लिखा, जो सोशल मीडिया पर...

मुंबई. आज 11 मई को दुनियाभर में मां का दिन मनाया जा रहा है। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक पोस्ट शेयर कर अपनी मांओं के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच जानेमाने एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने अपनी मां के नाम एक खास पोस्ट लिखा, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


मनीष पॉल ने मदर्स डे पर अपनी जिंदगी की सबसे खास महिला अपनी मां को एक दिल से लिखा हुआ संदेश समर्पित किया। अपने बचपन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी मां ही उनकी पहली मेकअप आर्टिस्ट थीं, जिन्होंने उन्हें स्कूल की हर प्रतियोगिता के लिए तैयार किया और आत्मविश्वास से भर दिया जिससे वे आज एक सफल होस्ट और एक्टर बन सकें।


मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट, जो मुझे हर स्कूल की प्रतियोगिता के लिए सजाती थीं और सुनिश्चित करती थीं कि मैं जीतूं। पहली इंसान जिन्होंने मुझमें यह विश्वास भरा कि मैं कुछ बन सकता हूं। मेरी मां। हैप्पी मदर्स डे मम्मी! आपसे चांद-तारों से भी ज़्यादा प्यार करता हूँ। और दुनिया की सभी माताओं को भी मेरी ढेरों शुभकामनाएं।''


फैंस मनीष पॉल के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!