Edited By suman prajapati, Updated: 11 May, 2025 04:25 PM

आज दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मां के लिए अपना प्यार जाहिर करता दिख रहा है तो कोई अपनी मां को घुमाने ले जा कर तो कोई सरप्राइज देकर इस दिवस को सेलिब्रेट करता दिख रहा है। वहीं, इस मौके पर बॉलीवुड की...
मुंबई. आज दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मां के लिए अपना प्यार जाहिर करता दिख रहा है तो कोई अपनी मां को घुमाने ले जा कर तो कोई सरप्राइज देकर इस दिवस को सेलिब्रेट करता दिख रहा है। वहीं, इस मौके पर बॉलीवुड की शेट्टी सिस्टर्स अपनी मां को रेस्टोरेंट लेकर पहुंची, जहां वो मीडिया के कैमरे में कैद हो गई हैं। अब शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी की उनकी मां संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिल्पा इस दौरान हमेशा की तरह ही अपने स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेरती दिख रही हैं। वह ओरेज कलर की पफी स्लीव्स वाली ड्रेस में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।

वहीं, उनकी बहन व एक्ट्रेस व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही हैं, जबकि दोनों की मां सुनंदा शेट्टी भी प्रिंटेड सूट में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं।

मां को रेस्टोरेंट लेकर पहुंची शिल्पा और शमिता मां के हाथों में हाथ डाले कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक गजब पोज दे रही हैं।

अगर बात करें शिल्पा शेट्टी के प्रोफेशनल लाइफ की, तो वह आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म सुखी में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। इसके अलावा वह अपने फिटनेस वीडियो और सोशल मीडिया एक्टिविटी के जरिए भी लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं।