Rubina Dilaik की सक्सेस से जलन..शराब के नशे में 2 बेटियों की मां पर उठाया हाथ..तमाम सवालों पर बोले Abhinav Shukla

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 03:51 PM

abhinav shukla on allegation inseure with rubina success and raise hand on her

रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला टीवी की दुनिया के पावर कपल हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि अभिनव को रुबीना के नाम से ही जाना जाता है। ऐसे में लोग कई बार अभिनव पर इल्जाम लगा चुके हैं कि वो रूबीना की सक्सेस से जलते हैं। अब अभिनव ने खुज इसपर...

मुंबई:रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला टीवी की दुनिया के पावर कपल हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि अभिनव को रुबीना के नाम से ही जाना जाता है। ऐसे में लोग कई बार अभिनव पर इल्जाम लगा चुके हैं कि वो रूबीना की सक्सेस से जलते हैं। अब अभिनव ने खुज इसपर चुप्पी तोड़ी है। अभिनव शुक्ला ने कहा- 'मैं उनके प्रयास देखता हूं जो कि बहुत ज्यादा हैं। वो बहुत मेहनत करती हैं और उसका फल उन्हें मिल रहा है। मैं डिस्ट्रेक्टेड जिनियस हूं।

PunjabKesari

आज इधर चले गए, कल उधर चले गए तो उस हिसाब से मुझे काम मिला तो आप जब ये देखते हो तो आपको जलन कैसे हो सकती है? आप खुद को देख सकते हो।आप उतनी मेहनत ही नहीं कर रहे हो और आप उतना त्याग ही नहीं कर रहे हो अपनी जिंदगी में। रुबीना अच्छा कर रही है और इसीलिए उन्हें इसका फल मिल रहा है तो आप जब ये देखते हो तो आपको जलन नहीं होती है आप इंस्पायर होते हो।'

PunjabKesari

एक्टर ने उन आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी जिसमें कहा गया कि वो 'शराबी हैं और पत्नी संग मारपीट करते हैं। अभिनव ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस में इतना गालियां खा ली कि अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता। अभिनव ने कहा कि हर किसी को लेकर अफवाहें उड़ती हैं। मेरा परिवार मुझे जानता है और मेरे साथ है। वो क्यों किसी और पर यकीन करेंगे। मैंने आज तक किसी लड़की पर हाथ नहीं उठाया है ना किसी लड़की ने मुझे मारा।

PunjabKesari

बता दें कि रुबीना और अभिनव शुक्ला ने जून 2018 में शादी की थी। कपल अब जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं। उन्होंने अपनी बेटियों के नाम ईधा और जीवा रखा है।वर्क फ्रंट पर रुबीना को दो शोज में देखा जा रहा है। रुबीना शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वो वॉर ऑफ वर्ड्स: बैटलग्राउंड में नजर आ रही हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

97/1

11.0

Gujarat Titans are 97 for 1 with 9.0 overs left

RR 8.82
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!