Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 03:51 PM

रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला टीवी की दुनिया के पावर कपल हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि अभिनव को रुबीना के नाम से ही जाना जाता है। ऐसे में लोग कई बार अभिनव पर इल्जाम लगा चुके हैं कि वो रूबीना की सक्सेस से जलते हैं। अब अभिनव ने खुज इसपर...
मुंबई:रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला टीवी की दुनिया के पावर कपल हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि अभिनव को रुबीना के नाम से ही जाना जाता है। ऐसे में लोग कई बार अभिनव पर इल्जाम लगा चुके हैं कि वो रूबीना की सक्सेस से जलते हैं। अब अभिनव ने खुज इसपर चुप्पी तोड़ी है। अभिनव शुक्ला ने कहा- 'मैं उनके प्रयास देखता हूं जो कि बहुत ज्यादा हैं। वो बहुत मेहनत करती हैं और उसका फल उन्हें मिल रहा है। मैं डिस्ट्रेक्टेड जिनियस हूं।
आज इधर चले गए, कल उधर चले गए तो उस हिसाब से मुझे काम मिला तो आप जब ये देखते हो तो आपको जलन कैसे हो सकती है? आप खुद को देख सकते हो।आप उतनी मेहनत ही नहीं कर रहे हो और आप उतना त्याग ही नहीं कर रहे हो अपनी जिंदगी में। रुबीना अच्छा कर रही है और इसीलिए उन्हें इसका फल मिल रहा है तो आप जब ये देखते हो तो आपको जलन नहीं होती है आप इंस्पायर होते हो।'

एक्टर ने उन आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी जिसमें कहा गया कि वो 'शराबी हैं और पत्नी संग मारपीट करते हैं। अभिनव ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस में इतना गालियां खा ली कि अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता। अभिनव ने कहा कि हर किसी को लेकर अफवाहें उड़ती हैं। मेरा परिवार मुझे जानता है और मेरे साथ है। वो क्यों किसी और पर यकीन करेंगे। मैंने आज तक किसी लड़की पर हाथ नहीं उठाया है ना किसी लड़की ने मुझे मारा।

बता दें कि रुबीना और अभिनव शुक्ला ने जून 2018 में शादी की थी। कपल अब जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं। उन्होंने अपनी बेटियों के नाम ईधा और जीवा रखा है।वर्क फ्रंट पर रुबीना को दो शोज में देखा जा रहा है। रुबीना शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वो वॉर ऑफ वर्ड्स: बैटलग्राउंड में नजर आ रही हैं।