एक्ट्रेस पर चढ़ा सक्सेस का नशा ! पॉपुलैरिटी मिलते ही करोड़पति बिजनेसमैन से किया ब्रेकअप!
Edited By Smita Sharma, Updated: 31 May, 2025 03:46 PM

मनोरंजन जगत में रिश्ते बनते और बिगड़ते देर नहीं लगती। हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया है। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल हैं।
मुंबई: मनोरंजन जगत में रिश्ते बनते और बिगड़ते देर नहीं लगती। हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया है। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। सना ने एक पॉडकास्ट में कहा- 'हाल ही में मेरा ब्रेकअप हुआ है और मैं जानती हूं कि दिल टूटने का दर्द क्या होता है। मैं किस दर्द से गुजर रही हूं इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता इसलिए मैंने ये बात किसी को नहीं बताई। '

बता दें कि सना जब बिग बॉस 3 की विनर बनी थीं उस दौरान उनकी बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी संग कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। इतना ही उसके बाद श्रीकांत एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में भी नजर आए थे।
Related Story

धर्म की दीवार बनी रिश्ते में बाधा और टूट गए अमाल मलिक, बेटे के ब्रेकअप पर डब्बू मलिक ने दी...

'राम तेरी गंगा मैली' एक्ट्रेस के सिर से उठा पिता का साया, लंदन में पति संग बसी एक्ट्रेस नहीं दे...

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 200 फिल्मों में किया था काम

शेफाली जरीवाला के बाद एक और एक्ट्रेस का आकस्मिक निधन, 43 की उम्र में ली अंतिम सांस

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 'सुपर डांसर' के इस सीज़न से लिया यह भावनात्मक सबक

एली अवराम को ट्रोल करने वालों पर चढ़ा उर्फी का पारा, बोलीं-जब कोई मर्द ऐसा करता, तो उस पर कोई उंगली...

'ये लिमिट से आगे जा रहा..खुशी मुखर्जी के हद से बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर चढ़ा रोजलिन खान का पारा, की...

'पांड्या स्टोर' फेम एक्ट्रेस ने पति संग तोड़ा 22 साल का रिश्ता, बोलीं-शांतिपूर्ण तरीके से जिंदगी...

दिवंगत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का आखिरी वॉइस नोट आया सामने, कहा था-मुझे माफ कर देना, मैं...

दिलजीत दोसांझ पर भड़कीं कंगना,PAK एक्ट्रेस संग काम पर बोलीं-'बेचारा सैनिक और राजनेता राष्ट्रवाद का...