'ये लिमिट से आगे जा रहा..खुशी मुखर्जी के हद से बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर चढ़ा रोजलिन खान का पारा, की अरेस्ट की डिमांड

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jul, 2025 03:21 PM

rozlyn khan demanded khushi mukherjee s arrest for her bold dressing sense

एक्ट्रेस रोजलिन खान बॉलीवुड की मुखर एक्ट्रेस हैं, जो बड़ी ही बेबाकी से अपनी हर बात लोगों के सामने रखती हैं। वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स को अपने निशाने पर लेती हैं। अब हाल ही में रोजलिन खान इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड हसीना खुशी मुखर्जी को अपने निशाने पर...

मुंबई. एक्ट्रेस रोजलिन खान बॉलीवुड की मुखर एक्ट्रेस हैं, जो बड़ी ही बेबाकी से अपनी हर बात लोगों के सामने रखती हैं। वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स को अपने निशाने पर लेती हैं। अब हाल ही में रोजलिन खान इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड हसीना खुशी मुखर्जी को अपने निशाने पर लिया है। रोजलिन ने खुशी के हद से ज्यादा बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट्स को लेकर उनकी फटकार लगाई है। 

दरअसल, हाल ही में खुशी मुखर्जी ने एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो ना सिर्फ देखने में लोगों को भद्दी लगी, बल्कि एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी उसमें खुद अनकंफर्टेबल होती दिख रही थीं। ड्रेस में ऊप्स मोमेंट से बचने के लिए खुशी पैपराजी के सामने ड्रेस को पकड़कर चलती दिखाई दी थीं। खुशी के इस वीडियो पर आवाज उठाते हुए अब रोजलिन खान ने उनकी अरेस्ट की मांग की है।
 PunjabKesari


रोजलिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये लिमिट से आगे जा रहा है, मेन कल्प्रिट्स को गिरफ्तार करें.. जो आईडिया के पीछे है। अगर कोई सोसाइटी में अश्लीलता फैला रहा है, तो इन धाराओं के तहत लीगल एक्शन लिया जा सकता है: आईपीसी धारा 292 – (अश्लील सामग्री की बिक्री या वितरण),आईपीसी धारा 293 (नाबालिगों को अश्लील सामग्री की बिक्री), आईपीसी धारा 294 (पब्लिक प्लेस पर अश्लील एक्ट या गाने), आईटी एक्ट सेक्शन 67-सी (ऑनलाइन अश्लील कंटेंट प्रकाशित या प्रसारित करना)’

बता दें, रोजलिन खान के अलावा कई सेलेब्स भी खुशी मुखर्जी के पहनावे पर सवाल उठा चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस फलक नाज ने भी उनके ड्रेसिंग सेंस पर बड़े सवाल उठाए थे और उनकी फटकार लगाई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!