Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jul, 2025 05:46 PM

बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुमी हर चौधरी को हाल ही में पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में बुरी हालत में भटकते हुए पाया गया। वे उस समय पूरी तरह अकेली थीं और उन्हें पहचान पाना आसान नहीं था। उनकी हालत ने लोगों के साथ-साथ...
मुंबई: बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुमी हर चौधरी को हाल ही में पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में बुरी हालत में भटकते हुए पाया गया। वे उस समय पूरी तरह अकेली थीं और उन्हें पहचान पाना आसान नहीं था। उनकी हालत ने लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार, सुमी को बर्धमान जिले के अमिला बाजार इलाके में स्थित बर्धमान-आरामबाग राज्य राजमार्ग के पास देखा गया। वे सड़क किनारे एक काली फुल-स्लीव शर्ट और शॉर्ट्स पहने बैठी थीं। उनके पास एक कलम और कागज़ था, जिस पर वे कुछ लिखने की कोशिश कर रही थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बंगाली और अंग्रेज़ी में कुछ असमंजस भरी बातें कर रही थीं, जिससे साफ लग रहा था कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं।
स्थानीय निवासियों ने जब यह अजीब स्थिति देखी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उनसे बातचीत की, तब उनकी पहचान एक्ट्रेस सुमी हर चौधरी के रूप में की गई। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी और ऐसा लग रहा था कि जैसे वो काफी दिनों से ऐसे ही भटक रही हों।

पुलिस ने लिया संज्ञान, भेजा गया आश्रय गृह
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बंगाल पुलिस ने सुमी को तत्काल एक सरकारी आश्रय गृह में भेज दिया। साथ ही पुलिस ने कोलकाता के बेहाला पुलिस स्टेशन को भी इस घटना की सूचना भेज दी है, क्योंकि सुमी उस क्षेत्र की निवासी मानी जाती हैं। अब पुलिस उनकी पारिवारिक जानकारी और नजदीकी संबंधियों का पता लगाने में जुटी है।
कौन हैं सुमी हर चौधरी?
सुमी हर चौधरी बंगाली टेलीविजन और सिनेमा की एक जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय बंगाली सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म “खाशी कथा: अ गोट सागा” में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनके किरदार की काफी सराहना हुई थी।