Edited By suman prajapati, Updated: 11 May, 2025 02:36 PM

पिछले कुछ हफ्तों से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत लिया और कई PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें...
मुंबई. पिछले कुछ हफ्तों से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत लिया और कई PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इसके बाद दोनों देशों में हालात बेहद गंभीर हो गए। इन सबके बीच 10 मई को अस्थायी सीजफायर का ऐलान किया गया। इस घोषणा के बाद कई लोगों के रिएक्शन सामने आए। इस बीच एक्टर सलमान खान ने भी पोस्ट कर सीजफायर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी और लोग उन्हें उनके पोस्ट के लिए ट्रोल करने लगे।
सलमान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर किए ट्वीट में लिखा था- सीजफायर के लिए आपका शुक्रिया भगवान, लेकिन चंद मिनटों में यह पोस्ट हटाने के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कड़ी नाराज़गी जाहिर और लिखा, “मैं 15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन अब उनसे नफरत हो गई है।” वहीं एक ने उन्हें पाकिस्तान की महिलाओं का "गुलाम" तक कह डाला और आरोप लगाया कि सलमान सिर्फ फिल्मों में देशभक्ति दिखाते हैं, असल में नहीं।

कई लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि सलमान ने इतने संवेदनशील मुद्दे पर पहले चुप्पी साधे रखी और फिर जब बोले भी, तो पोस्ट हटाने जैसा कदम क्यों उठाया?
हालांकि, पोस्ट डिलीट करने पर सलमान खान की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी पोस्ट की टाइमिंग को देखते हुए इसे हटाने का फैसला किया होगा। उन्होंने यह पोस्ट रात 9 बजकर 9 मिनट पर शेयर की थी, लेकिन उसी समय पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए दोबारा भारत पर हमला शुरू कर दिया था। ऐसे में, हो सकता है कि सलमान को यह पोस्ट उस परिस्थिति में असंवेदनशील लगी हो और उन्होंने उसे डिलीट कर दिया।