जंजीरों से लिपटा धधकता बदन, हाथ में त्रिशूल, चेहरे पर गुस्सा.. 'केसरी वीर' से सामने आया सूरज पंचोली का फर्स्ट पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2025 12:41 PM

sooraj pancholi s first post from  kesari veer  is out

दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म  केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का फैंस को बेसबरी से इंतजार है। फैंस के इंतजार को कम करते हुए बीते दिनों मेकर्स ने सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक शेयर किया था। वहीं, सुनील के बाद अब मेकर्स ने...

मुंबई. दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म  केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का फैंस को बेसबरी से इंतजार है। फैंस के इंतजार को कम करते हुए बीते दिनों मेकर्स ने सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक शेयर किया था। वहीं, सुनील के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से सूरज पंचोली का भी फर्स्ट पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

निर्माताओं ने सूरज पंचोली का एक दमदार नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह जंजीरों से लिपटा धधकता बदन, हाथ में त्रिशूल लिए एक योद्धा के लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस ऐतिहासिक महागाथा में सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल के रूप में नज़र आएंगे। एक ऐसा साहसी योद्धा, जो आक्रमणकारियों से पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने के लिए संकल्पबद्ध है।

PunjabKesari

केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्मों में से एक है, जिसमें सूरज एक अनसुने योद्धा और साहसी राजपूत राजकुमार वीर हमीरजी गोहिल के रूप में नजर आयेंगे।

इस फिल्म में जहां सुनील शेट्टी निडर योद्धा वेगदा जी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं विवेक ओबेरॉय खूंखार खलनायक जफ़र के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में अकांक्षा शर्मा का भी डेब्यू देखने को मिलेगा, जो सूरज के साथ एक रोमांटिक कहानी में जुड़ी हैं और इस वीरता, निष्ठा और विरासत की गाथा में एक कोमलता का स्पर्श जोड़ती हैं। यह फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

162/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

157/4

18.1

Royal Challengers Bengaluru need 6 runs to win from 1.5 overs

RR 8.10
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!