Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2025 12:54 PM

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसे पर्दे पर दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच शनिवार को अक्षय अपनी 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए एक...
मुंबई. अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसे पर्दे पर दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच शनिवार को अक्षय अपनी 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए एक मूवी थिएटर में पहुंचे, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया और एक बार फिर अपना गुस्सा जाहिर किया।
स्क्रीनिंग से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार भरी महफिल में मंच पर कहते हैं- 'दुर्भाग्य से आज भी हमारे सब के दिल में वह गुस्सा फिर से जगा है। आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं मैं किस चीज की बात कर रहा हूं। आज भी हम उन आतंकवादियों के बारे में एक ही बात कहना चाहेंगे। जो मैंने इस फिल्म में कहा था, फिर से वही गुस्सा महसूस हो रहा है। आप सभी ठीक-ठीक जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। आज भी मैं आतंकवादियों को वही कुछ शब्द कहना चाहता हूं जो मैंने फिल्म में कहा है।'
दर्शकों ने अक्षय के डायलॉग का जवाब दिया और साथ में कहा, 'फक यू।'
पहले भी आतंकी हमले पर निकाली थी भड़ास
बता दें, अक्षय कुमार ने इससे पहले एक्स पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, 'पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर डर गया। इस तरह से मासूम लोगों को मारना बहुत बड़ी बुराई है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।'
वहीं, बात करें 'केसरी चैप्टर 2' को सी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड फिल्म 18 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय ने सी शंकरन नायर का रोल प्ले किया है, जो एक वकील हैं और वो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ़ लड़ते हैं।