Akshay Kumar की 'केसरी चैप्टर 2' का धमाका, पहले हफ्ते में की 46 करोड़ की कमाई

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Apr, 2025 12:36 PM

akshay kumar s  kesari chapter 2  earned 46 crore in the first week

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज के पहले दिन ही काफी अच्छी कमाई की और अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया। अब इस फिल्म को रिलीज हुई एक हफ्ता पूरा हो चुका है तो ऐसे में...

 
मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज के पहले दिन ही काफी अच्छी कमाई की और अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया। अब इस फिल्म को रिलीज हुई एक हफ्ता पूरा हो चुका है तो ऐसे में आइए जानते हैं कि केसरी 2 ने अपने पहले सप्ताह में कितनी कमाई की है।

‘केसरी चैप्टर 2’ को अब तक दर्शकों और समीक्षक की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 46 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' पहले दिन भारतीय बाजार में 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़,चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवे दिन 05 करोड़ और छठे दिन 3.6 करोड़ का कारोबार किया।वहीं, अब सातवें दिन कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 3.45 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म केसरी चैप्टर 2 भारतीय बाजार में सात दिनों में 46 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म की कहानी वकील सी शंकरन नायर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्‍होंने ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटा था। वह इस सच्चाई को उजागर करना चाहते थे कि यह हत्‍याकांड एक जानबूझकर किया गया नरसंहार था। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी.शंकरण का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है। वहीं, आर माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं जबकि अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!