Edited By Mehak, Updated: 12 Apr, 2025 05:54 PM

अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इतिहास के एक दर्दनाक अध्याय – जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इस बीच सोशल मीडिया पर जनरल डायर की परपोती कैरोलिन...
बाॅलीवुड तड़का : अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इतिहास के एक दर्दनाक अध्याय – जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इस बीच सोशल मीडिया पर जनरल डायर की परपोती कैरोलिन डायर का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने जलियांवाला बाग में मारे गए निर्दोष लोगों को 'लुटेरा' कहा है। उनके इस बयान पर अब अक्षय और करण ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहा जनरल डायर की परपोती ने?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कैरोलिन डायर, जो कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के जिम्मेदार जनरल डायर की परपोती हैं, कहती दिख रही हैं कि 'हत्याकांड में मारे गए लोग लुटेरे थे।' यह वीडियो साल 2019 में आई एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है, जिसमें कैरोलिन जलियांवाला कांड के एक पीड़ित परिवार के सदस्य से बातचीत करते हुए उसके पिता को भी 'लुटेरा' कहती हैं।
करण जौहर का गुस्सा फूटा
जनरल डायर की परपोती का यह बयान सुनकर करण जौहर का गुस्सा फूट पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने जब वह वीडियो देखा, तो एक भारतीय होने के नाते नहीं बल्कि एक संवेदनशील इंसान के तौर पर भी मेरा खून खौल गया। उन्होंने इतने बड़े नरसंहार को लेकर जिस तरह की बातें कही हैं, वह अस्वीकार्य हैं। उनकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा बोलने की?' करण जौहर ने यह भी कहा कि 13 अप्रैल, 1919 को बैसाखी के दिन 1,600 से ज्यादा निर्दोष लोग मारे गए थे, और उन्हें 'लुटेरा' कहना बेहद शर्मनाक है।
अक्षय कुमार ने भी जाहिर की नाराज़गी
फिल्म में सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार ने भी इस बयान पर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, 'किसी राष्ट्र का घाव दूसरे के लिए सबक होना चाहिए, लेकिन उन्होंने कभी कुछ सीखा ही नहीं। इतिहास को महज 'इतिहास' कह देना सही नहीं है। मैं करण की बातों से पूरी तरह सहमत हूं। ये बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि हमारे देश की आत्मा को भी चोट पहुंचाता है।'
केसरी: चैप्टर 2 जल्द होगी रिलीज़
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद सी. शंकरन नायर द्वारा जनरल डायर के खिलाफ लड़ी गई ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई पर आधारित है।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार ने 'केसरी 3' की भी घोषणा की थी, जो जनरल हरि सिंह नलवा पर आधारित होगी।