'एड्स हो गया...', करण जौहर की इस फोटो ने लोगों को किया हैरान-परेशान

Edited By Mehak, Updated: 08 Apr, 2025 01:33 PM

this photo of karan johar left people shocked

फेमस फिल्ममेकर करण जौहर अपने लुक्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म 'अकाल' के कारण सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार करण अपनी एक फोटो की वजह से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने गए हैं। हाल ही में करण...

बाॅलीवुड तड़का : फेमस फिल्ममेकर करण जौहर अपने लुक्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म 'अकाल' के कारण सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार करण अपनी एक फोटो की वजह से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने गए हैं।

रेडिट पर सामने आई करण जौहर की फोटो

हाल ही में करण जौहर की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो गई। इस फोटो में करण बिना किसी मेकअप और चमकीली लाइट्स के नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ यह भी लिखा गया था कि यह शायद करण की पहली ऐसी फोटो है, जिसमें वह अपनी असली स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही यह फोटो इंटरनेट पर आई, यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।

Probably the only close up pic you’ll get without bright lights and pounds of make up… Karan Johar
byu/BollyLOVER1 inBollyBlindsNGossip

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

रेडिट से लेकर इंस्टाग्राम तक, करण की इस फोटो को लेकर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह तो तुषार कपूर जैसा लग रहा है।' वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने यह कहते हुए ट्रोल किया कि 'क्या हुआ? यह तो कटा हुआ आलू या सड़ा हुआ फल लग रहा है?' एक अन्य ने लिखा, 'एड्स हो गया शायद।'

कुछ यूजर्स ने तो करण के लुक को लेकर बहुत ही कठोर टिप्पणी की और लिखा, 'क्या हो गया भाई, खाना नहीं मिल रहा क्या?' और 'कब्र का मुर्दा लग रहा है।' वहीं, कुछ और यूजर्स ने उन्हें बीमार और कमजोर बताते हुए कहा कि, 'वह ड्रग्स का शिकार लग रहे हैं', और 'कुछ खाएं पिएं करण, आपकी हालत ठीक नहीं लग रही।'

नकारात्मक टिप्पणियों का करना पड़ रहा सामना 

इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा, 'करण जौहर की यह फोटो दिखाती है कि वह अब बूढ़े और बीमार लग रहे हैं', तो वहीं एक और ने लिखा, 'चूसा हुआ आम लग रहा है।' इस तरह की नकारात्मक टिप्पणियों का सामना करण को इस फोटो के वायरल होने के बाद करना पड़ा है।

हालांकि, इस फोटो पर आए इन ट्रोल्स और कमेंट्स से करण जौहर ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!