Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 03:39 PM

बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का जब से टीजर आया तब से ही चर्चा में बना है। इस बार अक्षय पर्दे पर अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी लेकर आ रहे हैं जिसे जानकर आपका खून खौल उठेगा, आंखें नम हो जाएंगी। वहीं आज...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का जब से टीजर आया तब से ही चर्चा में बना है। इस बार अक्षय पर्दे पर अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी लेकर आ रहे हैं जिसे जानकर आपका खून खौल उठेगा, आंखें नम हो जाएंगी।
वहीं आज गुरुवार 3 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट 2 सेकेंड का वीडियो आपका दिल छलनी कर देगा।

ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में चली गोलियों की झलक से होती है। बाद में अक्षय कुमार की एंट्री होती है जो सर सीएस नायर की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय कोर्ट में जनरल डायर से सवाल करते हैं।

इसके बाद में आर माधवन को विरोधी वकील के रूप में पेश किया जाता है जो कोर्ट में क्राउन का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनन्या पांडे को उन शुरुआती महिलाओं में से एक के रूप में भी पेश किया गया है जिन्होंने उस समय कानून की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया था जब इसे सिर्फ पुरुषों का काम माना जाता था। वो ट्रेलर में अंग्रेजों के खिलाफ आवाज भी बुलंद करती नजर आ रही हैं।

'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार ने C. Sankaran Nair का किरदार निभाया है, जिन्होंने साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश एम्पायर से लोहा लिया था। इस नरसंहार में हजारों भारतीयों को गोलियों से भून दिया गया था। आज भी उस बाग की दीवारों पर गोलियों के निशान मौजूद हैं। Kesari Chapter 2 - The Untold Story Of Jallianwala Bagh फिल्म 16 दिन बाद थिएटर्स में दस्तक देगी। ये 18 अप्रैल 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार 'केसरी 1' में हवलदार ईशर सिंह बने थे। इसमें सारागढ़ी के युद्ध को दिखाया गया था, जिसमें 21 सिखों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी।