विनीत कुमार सिंह के लिए खास है ये साल, बताया इसके पीछे का राज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 12 Apr, 2025 04:17 PM

this year is special for vineet kumar singh he told the secret of behind it

बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह आजकल एक के बाद एक फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह आजकल एक के बाद एक फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर सुर्खियों में बने हुए हैं। करीब 2 दशक के संघर्ष के बाद अब उन्हें लगातार काम मिलना शुरू हुआ है। कहते हैं न कि मेहनत कभी तो रंग लाती है। दरअसल, विनीत ने बातचीत के दौरान बताया कि मेहनत तो वे शुरु से ही कर रहे हैं, लेकिन रंग अब लाई है।

विनीत से पूछा गया कि क्या वे एस्ट्रॉलॉजी में भरोसा करते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि बात ये है मैं मेहनत तो मैं बहुत पहले से कर रहा हूं लेकिन मेरे कुछ करीबी लोग हैं जिन्होंने मुझे अपने नाम में कुछ बदलाव करने को कहा, तो मैने सोचा ये भी करके देख लेते हैं। क्या पता मेरी आवाज महा पंडित तक पहुंच जाए। बस वही हुआ है, बाकी तो पहले भी ऐसे ही काम करता था और अब भी कर रहा हूं। सच कहूं तो कोई राज नहीं, बस कर्म करता रहा हूं और फल अब मिल रहा है। शायद ऊपरवाले ने इस साल तय किया था कि अब फल देना है। शायद इसलिए कहा जाता है कर्म कर, फल की इच्छा मत कर। 

PunjabKesari

 

नेशनल लेवल के बॉस्केटबॉल प्लेयर रह चुके विनीत को ऐसे मिला था काम

विनीत कुमार सिंह जब काम के सिलसिले में मुंबई आए तो उन्होंने एक टैलेंट हंट में हिस्सा लिया था। इस दौरान वे टैलेंट हंट जीतने में सफल रहे। ऐसे में उन्होंने जज पैनल का हिस्सा रहे महेश मांजरेकर को भी अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया था। इसके बाद महेश ने विनीत को संजय दत्त की फिल्म पिता में काम करने का मोका दे दिया।

PunjabKesari

 

ब्रेक के बाद भी किया संघर्ष
ऐसा नहीं है कि विनीत कुमार सिंह को ब्रेक मिलने के बाद सब ठीक हो गया। उन्हें काम तो खूब मिला लेकिन खास पहचान नहीं बन पाई। 2 फिल्मों में नजर आने के बाद भी विनीत कुमार सिंह को 4 साल बाद 2007 में फिल्म चैन खुली की मैन खुली में काम करने का मौका मिला। मगर ताज्जुब की बात तो ये है कि इन 12 सालों में उन्हें ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं मिल सकी थीं। वे इस दौरान मराठी और बंगाली फिल्में भी करते रहे। लेकिन बॉम्बे टॉकीज फिल्म ने सबकुछ बदल दिया। इस बार ठीक तरह से उनका अभिनय जनता तक पहुंचा और बात बन गई। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली।

PunjabKesari

 

पेशे से डॉक्टर बाबू हैं विनीत
आप इस बात से बेखबर होंगे कि विनीत पेशे से एक डॉक्टर भी हैं। वे लाइसेंस्ड मेडिकल प्रेक्टीशनर हैं। उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने आर ए पोडर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से बेच्लर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन और सर्जरी की तालीम हासिल की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!