कल होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार, बेटे कुणाल ने दिया अपडेट, बताया आखिरी समय में किससे ज्यादा बातें करते थे पिता

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Apr, 2025 02:54 PM

manoj kumar s last rites will be held tomorrow son kunal gave update

दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार के निधन से आज इंडस्ट्री गमगीन है और उनके चाहने वाले भी उन्हें याद कर काफी भावुक नजर आ रहे हैं। दिग्गज एक्टर का आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया था। वहीं, हाल ही में बेटे कुणाल गोस्वामी ने अपने पिता के अंतिम...

मुंबई. दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार के निधन से आज इंडस्ट्री गमगीन है और उनके चाहने वाले भी उन्हें याद कर काफी भावुक नजर आ रहे हैं। दिग्गज एक्टर का आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया था। वहीं, हाल ही में बेटे कुणाल गोस्वामी ने अपने पिता के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट शेयर किया और साथ ही उनके आखिरी समय को लेकर बात भी कीी।

मीडिया से बातचीत में मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि मेरे पिताजी जी का आज सुबह 3:30 बजे कोकिलाबेन अस्तपाल में देहांत हो गया । वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने बड़ी शिद्दत से हर चीज का मुकाबला किया। यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार कल होगा..."

कुणाल ने आगे कहा- बीमारी उनकी काफी सालों से चल रही थी। दो महीने में वो 88 साल के होने वाले थे तो वो 87 साल में स्वर्गवास हुए हैं। आखिरी समय में सबसे ज्यादाअपने पोतों और छोटे नाती से बात करते थे। बहुत खुश थे बस थोड़ी तकलीफ में थे, क्योंकि अस्वस्थ थे।

 

बता दें, , 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार को उनके शानदार करियर में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1992 में पद्मश्री से नवाजा गया था। उसके बाद उन्हें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे। 2015 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

PunjabKesari
वहीं, मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी अपने पापा की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। मगर उनका करियर सक्सेसफुल नहीं रहा, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर उन्होंने कैटरिंग का बिजनेस शुरू किया। अब कुणाल अपने बिजनेस से करोड़पति बन गए हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!