Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 10:41 AM

पाकिस्तान के फेमस सिंगर आतिफ असलम इस समय बेहद ही मुश्किल भरी घड़ी से गुजर रहे हैं। मंगलवार को उनके सिर से पिता मोहम्मद असलम का साया उठ गया है। उनके पिता मोहम्मद असलम ने 77 की उम्र में अंतिम सांस ली।
मुंबई: पाकिस्तान के फेमस सिंगर आतिफ असलम इस समय बेहद ही मुश्किल भरी घड़ी से गुजर रहे हैं। मंगलवार को उनके सिर से पिता मोहम्मद असलम का साया उठ गया है। उनके पिता मोहम्मद असलम ने 77 की उम्र में अंतिम सांस ली।
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट समा टीवी की एक खबर में बताया गया कि उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।उन्होंने लाहौर में अंतिम सांस ली। लाहौर के वालेंसिया टाउन में उनके जनाजे की नमाज होगी।

आतिफ असलम अपने पिता के काफी क्लोज थे । आतिफ की सफलता के पीछे उनके पिता का अहम योगदान था।सिंगर कई इंटरव्यू में अपने पिता को अपनी सक्सेस का क्रेडिट दे चुके हैं। सोमवार रात आतिफ असलम कराची में गवर्नर हाउस में आजादी कॉन्सर्ट नाम के एक इवेंट में शामिल हुए थे।उन्होंने इस इवेंट में परफॉर्म किया था।

आतिफ बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैंय़ साल 2005 में आई इमरान हाशमी की फिल्म ‘जहर’ के लिए उन्होंने अपना पहला गाना गाया था जो ‘वो लम्हे’ था। इस गाने से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। उसके बाद साल 2006 में ‘जल परी’ के नाम से वो अपना पहला म्यूजिक एल्बम लेकर आए थे। आतिफ ने बॉलीवुड के लिए ‘तेरे संग यारा’, ‘तेरे लिए’, ‘मैं अगर’, ‘देखते देखते’, ‘पहली नजर में’, ‘जीने लगा हूं’, ‘तू जाने न’ जैसे और भी कई गाने गाए हैं।