Salim Akhtar Death: मनोज कुमार के बाद अब चल बसे 'राजा की आएगी बारात' के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 10:42 AM

producer salim akhtar who launched rani mukerji a passes away

एक्टर मनोज कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की मां के गुजरने की खबर से अभी इंडस्ट्री उबर नहीं पाई थी कि अब बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आ गई है। खबर है कि फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर अब हमारे बीच नहीं रहे। सलीम अख्तर का भी 8 अप्रैल को अंतिम सांस ली।उनकी...

मुंबई: एक्टर मनोज कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की मां के गुजरने की खबर से अभी इंडस्ट्री उबर नहीं पाई थी कि अब बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आ गई है। खबर है कि फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर अब हमारे बीच नहीं रहे। सलीम अख्तर का भी 8 अप्रैल को अंतिम सांस ली।उनकी मौत का कारण मालूम नहीं हो सका है। परिवार में अब उनकी पत्नी शमा अख्तर और बेटा समद अख्तर हैं।

PunjabKesari

 

 मनोज कुमार और अब इनके निधन से इंडस्ट्री को भारी क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि वह भी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। पिछले कुछ दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। और मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सलीम को अंतिम विदाई 9 अप्रैल को दी जाएगी। दोपहर 1.30 बजे जोहर की नमाज के बाद उन्हें इरला मस्जिद के पास मौजूद कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। 

प्रोड्यूसर ने 'फूल और अंगारे' (1993) और 'कयामत' (1983) जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई थीं। सलीम अख्तर ने 1997 में रानी मुखर्जी को फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से लॉन्च किया था। इसके बाद 2005 में उन्होंने ही 'चांद सा रोशन चेहरा' से तमन्ना भाटिया को पर्दे पर उतारा था। उन्होंने बॉबी देओल और रानी मुखर्जी स्टारर 'बादल' (2000), मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'फूल और अंगार' (1993), और आमिर खान के साथ 'बाजी' (1995) बनाई थी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!