मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, भारी मन से राजनाथ सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Apr, 2025 10:14 AM

pm modi deeply saddened by manoj kumar death rajnath singh also pay tribute

बॉलीवुड के  एक्टर, फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का आज तड़के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। मनोज कुमार के निधन की जानकारी उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मीडिया को दी। भारी मन से कुणाल ने कहा, "मेरे पिता मनोज कुमार का आज सुबह 3:30 बजे कोकिलाबेन...

मुबंई: बॉलीवुड के  एक्टर, फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का आज तड़के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। मनोज कुमार के निधन की जानकारी उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मीडिया को दी। भारी मन से कुणाल ने कहा, "मेरे पिता मनोज कुमार का आज सुबह 3:30 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे लेकिन उन्होंने हर बाधा का डटकर मुकाबला किया। भगवान की कृपा और साईं बाबा के आशीर्वाद से उन्होंने शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल होगा। सिया राम।"

PunjabKesari

 

 एक्टर के निधन के साथ ही इंडस्ट्री के लोग और उनके फैन्स शोक में डूब गए हैं। बाॅलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं राजनीति में भी उनके निधन से शोक दौड़ पड़ी।

PunjabKesari

मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा- "मनोज कुमार जी, वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के लिए याद किया जाता है, जो उनकी फिल्मों में भी झलकती थी। मनोज जी के काम ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति।"

PunjabKesari

राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है। राजनाथ सिंह ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा- "श्री मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरपूर फ़िल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा। 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर, 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम' जैसी फ़िल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों से लोगों का प्रिय बनाया है, उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के ज़रिए ज़िंदा रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।" 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!