मशहूर एक्टर मनोज कुमार का निधन, हंसिका मोटवानी ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Apr, 2025 05:20 PM

read other big news from the entertainment world

बी-टाउन इंडस्ट्री से आज दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई। खबर है कि एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार सुबह मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 87 साल के थे। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम...

मुंबई. बी-टाउन इंडस्ट्री से आज दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई। खबर है कि एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार सुबह मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 87 साल के थे। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। दूसरी तरफ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उनके खिलाफ दायर एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। यह कदम एक्ट्रेस ने भाभी मुस्कान द्वारा उन पर और उनका मां पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद उठाया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

Manoj Kumar Passes Away:  87 उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस

बी-टाउन इंडस्ट्री से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार सुबह मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 87 साल के थे। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। स खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। दोपहर बाद विशाल टॉवर, जुहू में उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। कल सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

केसरी 2ः जनरल डायर को गाली देने पर अक्षय कुमार की दो टूक-आप अभी भी गुलाम हैं, क्या यह आपके लिए.. 

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो खूब धूम मचा रहा है और दर्शकों का दिल जीत रहा है। वहीं, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय ने फिल्म को लेकर कई बातों का खुलासा किया और साथ ही उन्होंने नरल रेजिनाल्ड डायर को गाली देने की वजह भी बताई।

 

भाभी मुस्कान के आरोपों के खिलाफ हंसिका मोटवानी ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, की FIR रद्द करने की मांग


बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने उस वक्त काफी सुर्खियों में आई थी, जब भाभी मुस्कान ने एक्ट्रेस और उनकी मां पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।  वहीं, अब हाल ही में हंसिका मोटवानी ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उनके खिलाफ दायर एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।  
 
'तन्वी द ग्रेट' से अनुपम खेर ने की डायरेक्शन की दुनिया में वापसी 

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। वो न केवल एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि वह एक अनुभवी निर्देशक भी हैं। जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म तन्वी द ग्रेट के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। 

 

मैंने लिप फिलर करवाए हैं..सर्जरी करवाने पर खुलकर बोलीं नुसरत जहां, कहा-लोग बोलने लगे थे गोरिल्ला जैसे लग रहे होंठ

बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती हैं। इसी बीच अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने सर्जरी को लेकर रिएक्ट किया और बताया कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है और लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है।

 

मनोज कुमार के बाद फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस अभिनेता का हुआ निधन


आज फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक दुखद दिन साबित हो रहा है। सुबह 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर आई थी। इस दुखद खबर के बाद बॉलीवुड अभी सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि एक और बड़ी खबर सामने आ गई। प्रसिद्ध साउथ अभिनेता रविकुमार मेनन का भी निधन हो गया है। एक ही दिन में सिनेमा जगत से दो महान कलाकारों का निधन हुआ है, जिससे पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।


दिवंगत एक्टर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंची रवीना टंडन, चेहरे पर साफ दिखी उदासी


हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका शुक्रवार सुबह 87 साल की आयु में निधन हो गया। एक्टर के निधन की खबर से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में किया जाएगा। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स दिवंगत एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। हाल ही में मनोज कुमार के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंची रवीना टंडन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

 

भगवान शिव का आशीर्वाद लेने कर्नाटक के चंद्रमौलेश्वर मंदिर पहुंची सारा, सीढ़ियों पर बैठ दिए सादगी भरे पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी धार्मिकता और आध्यात्मिक यात्रा को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर धार्मिक स्थलों का दौरा करते देखा जाता है, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं। अब हाल ही में सारा अली खान कर्नाटक के उंकल में स्थित प्रसिद्ध चंद्रमौलेश्वर मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए हाजिरी लगाई। मंदिर से एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
 

95% महिलाओं को नहीं पता शारीरिक संबंध क्यों जरूरी..नीना गुप्ता ने बेबाकी से रखी अपनी बात
एक्ट्रेस नीना गुप्ता अक्सर अपने विवादित बयानों के लेकर सुर्खियों में रहती हैं।  हाल ही में उन्होंने महिलाओं को लेकर एक इंटरव्यू में बात की, जिसे सुनकर यूजर्स हैरान रह गए। नीना गुप्ता ने कहा कि सेक्स ओवररेटेड है और हमारे देश में 95% महिलाओं को ये नहीं पता कि सेक्स प्लेजर के लिए होता है। इसके आगे भी वह नहीं रुकी और उन्होंने मर्दो को लेकर भी अपनी बात कही।

 

लोग तो कुछ भी कहेंगे..सिकंदर में सलमान-रश्मिका के एज गैप पर क्या बोलीं अमीषा पटेल

एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर करीब 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए हैं, जिसे लेकर उनके एज गैप के भी काफी चर्चे हो रहे हैं। हालांकि, सलमान ने रश्मिका संग अपने एज गैप पर चुप्पी भी तोड़ी थी। वहीं, अब हाल ही में दोनों स्टार्स के उम्र के अंतर को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!