Edited By suman prajapati, Updated: 19 May, 2025 05:15 PM
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है, जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए चिंता में हैं। वहीं, बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया हत्या के प्रयास मामले में...
मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है, जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए चिंता में हैं। वहीं, बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें ढाका एयरपोर्ट पर अपनी हथकड़ी में ले लिया। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें..
बांग्लादेश की एक्ट्रेस नुसरत फारिया का गिरफ्तार, पुलिस ने एयरपोर्ट से धर दबोचा
बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस को एक हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें ढाका एयरपोर्ट पर अपनी हथकड़ी में बांध लिया। एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।
अनन्या और ईशान खट्टर ने हासिल किया बड़ा मुकाम, फोर्ब्स एशिया 30 अंडर 30 की लिस्ट में आया नाम
एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर ईशान खट्टर बॉलीवुड के सबसे यंग एक्टर्स में से एक हैं। भले ही स्टार्स को नेपोकिड्स बोलकर ट्रोल किया जाता हो, लेकिन इन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। इसी बीच अब हाल ही में अनन्या और ईशान ने अपने नाम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दोनों स्टार्स का नाम फोर्ब्स एशिया 30 अंडर 30 की लिस्ट में आया है।
पाकिस्तान और नरक के बीच विकल्प हो तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा..गालियां देने वाले ट्रोलर्स को जावेद अख्तर का करारा जवाब
पहलगाम अटैक के बाद बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ भड़का हुआ है। लेखक कई बार कड़े शब्दों में पड़ोसी मुल्क की आलोचना कर चुके हैं। अब हाल ही में जावेद अख्तर अपने एक बयान को लेकर खूब चर्चा में हैं, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दिया है। गीतकार ने कहा है कि अगर उन्हें नर्क और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनने का मौका मिलेगा तो वे नर्क को चुनना पसंद करेंगे', ये बात जावेद अख्तर ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कही है जो उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं।
फिर लौटा कोरोनाः मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं COVID पॉजिटिव, दी सेफ रहने की सलाह
साल 2020 में लोगों की जान का दुश्मन बनकर आए कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं। जी हां, शिल्पा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं।
'देश के गद्दारों में एक और नाम जुड़ गया... 'देशद्रोही' ज्योति मल्होत्रा पर बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज
कमाल आर खान उर्फ केआरके बॉलीवुड के मुखर एक्टर्स में से एक हैं, जो बिना झिझके खुलकर अपनी बात लोगों के बीच रखते हैं। हाल ही में उन्होंने को पाकिस्तान के लिए जासूसी वाली 'देशद्रोही' ज्योति मल्होत्रा के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी खबर का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बोला कि देश के गद्दारों में एक और नाम जुड़ गया है।
सालगिरह पर अनिल कपूर ने पत्नी के नाम किया पोस्ट, खास दिन पर एक्टर को खली मां की कमी
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनिल कपूर की आज सालगिरह है। अनिल को सुनीता आहुजा संग शादी के 41 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी के लिए बेहद खास पोस्ट शेयर किया, लेकिन इस अवसर पर एक्टर को अपनी मां की कमी भी बहुत खल रही है, जिसका दर्द उनके पोस्ट में भी छलका है।
त्रिषा कृष्णन संग कमल हासन के इंटीमेट सीन पर मचा बवाल, 70 की उम्र के एक्टर को इस अंदाज में देख भड़के लोग
हिंदी और साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जहां इस ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं इसमें एक्टर के किसिंग और इंटीमेट सीन को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। 70 की उम्र में कमल हासन के इस तरह के सीन को देखकर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। में रिलीज होगी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में फटी ड्रेस पहनकर पहुंचीं उर्वशी रौतेला, यूजर्स ने उड़ाईं फैशन की धज्जियां
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कान्स के पहले दिन उर्वशी हाथ में लाखों का तोता लेकर रेड कार्पेट पर उतरी थीं। हालांकि, वह अपने लुक से फैंस का दिल नहीं जीत पाई थी। वहीं, हाल ही में उर्वशी ने दोबारा कान्स के रेड कार्पेट पर एंट्री मारी और फिर से अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हालांकि, ये चर्चा उनकी तारीफ में नहीं, बल्कि उन्हें ट्रोल करते हुए हो रही है।
जिंदगी में पहले उतना नहीं रोई, जितना बीते 8 दिनों में..पिता को खोने से बिखर गईं शिबानी, बचपन की तस्वीरें के साथ बयां किया दिल का हाल
एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर शिबानी बेदी ने हाल ही में अपने पिता अरविंद बेदी को खो दिया। पिता की मौत से शिबानी बुरी तरह टूट गई थी। हालांकि, वो उनके निधन से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं। इसी बीच उन्होंने रविवार को अपने पिता की याद में कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की और इसके साथ एक भावुक नोट भी लिखा। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि बीते आठ दिनों में उन्होंने जितना रोया, उतना उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं रोया।
अनु अग्रवाल का शॉकिंग खुलासा, नहीं मिली 'आशिकी' की पूरी फीस, कहा- 40 फीसदी अभी भी बाकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को कौन नहीं जानता। आशिकी गर्ल के नाम से फेमस अनु को असली पहचान भी उनकी फिल्म 'आशिकी' से ही मिली थी। साल 1990 में आई 'आशिकी' ने एक्ट्रेस को रातों रात स्टार बना दिया था। फिल्म की कहानी और गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं, ल लेकिन हाल ही में अनु ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्म 'आशिकी' से उनकी पूरी फीस नहीं मिली है। उन्हें 60 फीसदी फीस दी गई और 40 फीसदी अभी भी बाकी है।