Edited By suman prajapati, Updated: 01 Jul, 2025 05:13 PM
जय भानुशाली और माही विज टीवी की दुनिया में सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत प्यारी है और इनकी कहानी आज भी कपल के फैंस को जरूर याद होगी लेकिन अब दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं। जी हां, कहा जा है कि शादी के 15 साल बाद...
मुंबई. जय भानुशाली और माही विज टीवी की दुनिया में सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत प्यारी है और इनकी कहानी आज भी कपल के फैंस को जरूर याद होगी लेकिन अब दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं। जी हां, कहा जा है कि शादी के 15 साल बाद कपल के रिश्ते में दरार आ गई है। ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब माही विज ने अपने एडॉप्टेड बेटे राजवीर का जन्मदिन मनाया और उसमें जय भानुशाली शामिल नहीं हुए थे। वहीं,कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शेफाली के एक्स हसबैंड और सिंगर हरमीत सिंह का उन्हें याद कर दर्द छलका है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
मौत से चंद घंटों पहले लिए शेफाली जरीवाला ने लिए थे Vitamin C IV Drip! दोस्त बोलीं-'नब्ज चल रही थी लेकिन आंखें...'
'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं हैं। 27 जून की रात उनका निधन हो गया था। उनकी मौत की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है क्योंकि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट रिजर्व रखी है। हालांकि ये ये जरूर बताया है कि उनका बीपी लो हो गया था और उसी की वजह से ऐसा हुआ। अब दोस्त पूजा घई ने भी एक्ट्रेस की मौत वाले दिन के बारे में कुछ खुलासे किए।
'बहुत अजीब है...'अंतिम संस्कार में फोटोज खींचने पर भन्नाईं सोनाक्षी सिन्हा
'कांटा लगा गर्ल' और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर आई तो उनके घर और अस्पताल के आसपास पपाराजी का जमावड़ा लग गया। उनके पति पराग त्यागी से ऐसे संवेदनशील मौके पर तरह-तरह के सवाल पूछे गए। जब वो शेफाली के सबसे प्यारे पालतू डॉग को टहला रहे थे तब उन्हें जज किया गया। ये सब देखकर बी-टाउन के कई स्टार्स भड़के थे। वहीं अभ सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस 'पैप कल्चर' की आलोचना की है, जो अंतिम संस्कार में फोटोज क्लिक करते हैं।
'बोटॉक्स-फिलर्स को ना कहें...'शेफाली जरीवाला के निधन के बाद मल्लिका शेरावत का 'नो मेकअप' Video
शेफाली जरीवाला की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। हेल्दी लाइफस्टाइल जीने वाली शेफाली की मौत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थीं।अब शेफाली की मौत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपना एक 'नो-मेकअप' और 'नो-फिल्टर' वीडियो शेयर किया। उन्होंने फैंस को बोटॉक्स या फिलर्स के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी। इसके साथ ही लोगों से आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक प्रोसिजर से दूर रहने की गुजारिश करते हुए नैचुरल और हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए कहा है।
शादी के 15 साल बाद आई रिश्ते में दरार! अलग हो रहे हैं माही विज और जय भानुशाली! इस चीज से मिला हिंट
जय भानुशाली और माही विज टीवी की दुनिया में सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत प्यारी है और इनकी कहानी आज भी कपल के फैंस को जरूर याद होगी लेकिन अब दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं। जी हां, कहा जा है कि शादी के 15 साल बाद कपल के रिश्ते में दरार आ गई है। ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब माही विज ने अपने एडॉप्टेड बेटे राजवीर का जन्मदिन मनाया और उसमें जय भानुशाली शामिल नहीं हुए थे।
Bigg Boss 19:AI Labubu होगी सलमान खान के शो की पहली कंटेस्टेंट, इंसानों संग अब गेम खेलेगी रोबोट Habubu!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस अपने नए 19वें सीजन के चर्चे जोरों-शोरों से हो रहे हैं। खबर है कि शो अगस्त में शुरू हो सकता है। वहीं अब शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम भी रिवील हो गया है। वो कोई और नहीं बल्कि वायरल एआई लबूबू डॉल है, जिसका नाम 'हबूबू' होगा। जी हां, एआई लबूबू डॉल शो के पहले कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने जा रही हैं।
तलाक के बाद दोबारा शादी करेंगी सामंथा रुथ प्रभु, जल्द ही निर्देशक राज निदिमोरु संग करेंगी रिश्ता Confirm !
सामंथा रूथ प्रभु साउथ की सबसे टाॅप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। नागा चैतन्य से तलाक के बाद से सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका नाम निर्देशक राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात वेब सीरीज़ द फैमिली मैन के दौरान हुई थी और तब से उन्हें कई बार एक साथ देखा गया है। वहीं अब खबरें हैं कि रयूमर्ड कपल साल के अंत तक अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने की योजना बना रहे हैं।
‘हमने एक साथ खूबसूरत साल बिताए..शेफाली की यादों में खोए एक्स पति
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 27 जून की रात निधन हो गया। हालांकि, अब भी उनके करीबियों, दोस्तों और फैंस को इस खबर पर यकीन नहीं आ रहा कि एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नही हैं। उनके चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शेफाली के एक्स हसबैंड और सिंगर हरमीत सिंह का उन्हें याद कर दर्द छलका है। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने पर दुख जताया और उनके साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद किया।
इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए कॉमेडियन महीप सिंह का देहरादून में होने वाला शो कैंसिल, प्रदर्शनकारियों ने कॉमेडी को बताया वल्गर
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आ चुके कॉमेडियन महीप सिंह को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। उनका देहरादून में होने वाला शो ‘मम्मी कैसी हैं’ कैंसिल कर दिया गया है। शो रविवार यानी 29 जून को होना था, हालांकि इससे पहले बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शनकारियों ने हंगामा काट दिया। विरोध के बाद मैनेजमेंट ने महीप का शो कैंसिल करने का फैसला लिया। इस बात की जानकारी खुद कॉमेडियन ने दी है।
आजकल सितारों को घमंड हो गया..अब कुमार विश्वास ने दिलजीत को लिया आड़े हाथ, कहा- जब हमारे सिपाही तिरंगे में लिपटकर घर आते..
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर बुरी तरह विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर उनका जमकर विरोध किया जा रहा है। अब तक कई सेलिब्रेटीज और यूजर्स उन को अपने निशाने में ले चुके हैं। इसी कड़ी में हाल ही में जाने-माने कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास ने भी दिलजीत दोसांझ को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने एक मंच पर दिलजीत की नई फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी बेबाक राय रखी।
शेफाली की मौत के बाद पति पर आई थी शक की सूई? पुलिस ने की पूछताछ, करीबी दोस्त का शॉकिंग खुलासा
‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन ने बॉलीवुड और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया। शुरुआत में कहा गया कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट यानी दिल के दौरे से हुई, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम की उपस्थिति ने इस मामले को संदिग्ध बना दिया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ घर के स्टाफ से भी पूछताछ की। हर संभव पहलू से मामले की जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मृत्यु की कोई आपराधिक या संदिग्ध वजह नहीं थी। इस सिलसिले में पति पराग त्यागी से भी पूछताछ की गई थी। हाल ही में इसे लेकर शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने शॉकिंग खुलासा किया है।