Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jul, 2025 11:50 AM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस अपने नए 19वें सीजन के चर्चे जोरों-शोरों से हो रहे हैं। खबर है कि शो अगस्त में शुरू हो सकता है। वहीं अब शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम भी रिवील हो गया है। वो कोई और नहीं बल्कि वायरल एआई लबूबू डॉल...
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस अपने नए 19वें सीजन के चर्चे जोरों-शोरों से हो रहे हैं। खबर है कि शो अगस्त में शुरू हो सकता है। वहीं अब शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम भी रिवील हो गया है। वो कोई और नहीं बल्कि वायरल एआई लबूबू डॉल है, जिसका नाम 'हबूबू' होगा। जी हां, एआई लबूबू डॉल शो के पहले कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने जा रही हैं।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 19 की पहली कंटेस्टेंट कोई इंसान नहीं बल्कि एक AI रोबोट हबूबू ही है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि ये डॉल बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ शो में नजर आएगी। शो में हबूबू ने वायरल हो रही Labubu डॉल की जगह ली है।
हबूबू शो में वो काम भी करती नजर आएगी जो बाकी कंटेस्टेंट करेंगे। उसके पास खुद की ज्वेलरी, फैशन कपड़ों की लाइन और कलेक्टर एडिशन डॉल्स हैं। ये बिग बॉस के इतिहास की पहली कंटेस्टेंट होगी जिसने शो में एंट्री से पहले ही अपनी मर्चेंडाइज लॉन्च कर दी है। सूत्रों के मुताबिक हबूबू के टास्क में ज्यादा स्मार्ट होने की वजह से बिग बॉस टीम को कुछ टास्क दोबारा प्रोग्राम करने पड़े ताकि गेम सभी कंटेस्टेंट्स के लिए फेयर बना रहे।
शो में हबूबू की इंटेलिजेंस को देखने में काफी मजा आने वाला है। हबूबू को सात भाषाएं आती हैं। वहीं शो में वो कंटेस्टेंट्स से भी ज्यादा स्मार्ट दिखाई देंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में एआई डॉल के साथ और क्या-क्या ट्विस्ट आने वाले हैं।