Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2025 06:28 PM
हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी गायक जगसीर सिंह, जिसे लोग काला या बाज सरन के नाम से भी जानते हैं, को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पुराने अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कई सालों की लंबी तलाश और...
मुंबई. हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी गायक जगसीर सिंह, जिसे लोग काला या बाज सरन के नाम से भी जानते हैं, को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पुराने अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कई सालों की लंबी तलाश और एक विशेष ऑपरेशन के बाद संभव हो पाई। वहीं, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उनके घर में काम करने वाली महिला की बेटी और उसकी दोस्त मुंबई से लापता हो गई है। इतना ही नहीं, उनकी तलाश में एक्ट्रेस ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी, ताकि उनकी खोज हो सके। वहीं, हाल अंकिता ने इस मामले में अपडेट देते हुए बताया कि अब गुम हुईं दोनों लड़कियां सुरक्षित मिल गई हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें..
ब्रैड पिट के सिर से उठा मां का साया: 84 की उम्र में जेन एटा पिट ने ली अंतिम सांस,पोती ने कहा-'हम इसके लिए तैयार न थे'
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके सिर से मां का साया उठ गया है। जी हां, ब्रैड पिट की मां जेन एटा पिट का 84 साल की आयु में निधन हो गया। TMZ ने पिट परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनका निधन पिछले एक या दो दिन पहले हुआ। वहीं अब उनकी एक पोती सिडनी पिट ने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी को श्रद्धांजली दी है।
सालों बाद सलमान के शो में Ex का आमना-सामना ! एक्स शरद मल्होत्रा संग 'बिग बाॅस' में आने की खबरों पर दिव्यांका ने तोड़ी चुप्पी
टीवी का सबसे बड़ा विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन की चर्चा जोरों शोरों पर हैं। शो जल्द ही दस्तक देने वाला है और इससे पहले ही कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। अब खबर है कि 'ये हैं मोहब्बतें' की 'इशिता भल्ला' यानि फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इसका हिस्सा हो सकती हैं। मेकर्स उन्हें शो में लाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि कभी उनके बॉयफ्रेंड रहे शरद मल्होत्रा को भी अप्रोच किया गया है। जी हां, 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट के अनुसार, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और शरद मल्होत्रा को 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया गया है। ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों ने शो के लिए हामी भर दी है। वहीं अब इन खबरों पर दिव्यांका ने चुप्पी तोड़ दी है।
इस गैंग ने ली सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर फायरिंग की जिम्मेदारी, मां बोलीं-'दुश्मन उसे मरने के बाद...
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके फैंस आज भी उनको याद करते हैं। इसी बीच हाल ही में एक और घटना हुई। दरअसल, हरियाणा के डबवाली के सावंतखेड़ा गांव में सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। सिद्धू मूसेवाला की ये मूर्ति जननायक जनता पार्टी यानी JJP के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने पिछले साल ही स्थापित की थी।
'लोग चूड़ियां तोड़ रहे, छाती पीट रहे... 'सैयारा' की पीआर टीम पर भड़के अहान पांडे के 'पिता',बोले- शुक्र है लोग रेंगते हुए...
मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' रिलीज के बाद से ही बाॅक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें कुछ लोग कैनुला लगाए थिएटर फिल्म देखते नजर आए. कोई चीख-चीखकर रोता दिखा तो कोई बेहोश हो गया। अब 'सैयारा' में अहान पांडे के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर वरुण बडोला ने इस पर रिएक्ट किया।
लगी फ्लॉप फिल्मों की लाइन...तो बॉलीवुड से अचानक गायब हो गई थी ये हसीना,अब नाम बदलकर लौटी
बॉलीवुड में बड़े बैनर के तले लॉन्च होने का सपना हर न्यूकमर देखता है। कम ही लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है। 7 साल पहले सलमान खान के प्रोडक्शन के तले एक खूबसूरत हसीना लॉन्च की गई। फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती की काफी चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर भी ये हसीना पॉपुलर हो गईं लेकिन फिर एक दिन अचानक ही ये एक्ट्रेस गायब हो गईं। हसीना फिल्मों से ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया से भी गायब हो गई। अब हाल ही इसने वापसी की और बताया कि इसने अपना नाम बदल लिया है। हम बात करे रहे हैं एक्ट्रेस वरीना हुसैन की जिन्होंने साल 2018 में सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'लवयात्री' से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म के हीरो सलमान के बहनोई आयुष शर्मा थे। वरीना हुसैन ने हाल ही इंस्टाग्राम पर वापसी की और अपना बदला हुआ नाम बताया।
सलमान संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता मेनन के खिलाफ केस दर्ज, अश्लील फिल्मों के जरिए पैसा कमाने का लगा आरोप
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता मेनन मुश्किलों में पड़ गई हैं। उनके खिलाफ अश्लील फिल्मों और विज्ञापनों में एक्टिंग करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मार्टिन मेनाचेरी की शिकायत पर एर्नाकुलम सीजेएम कोर्ट के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक श्वेता मेनन के खिलाफ एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने आर्थिक लाभ के लिए अश्लील दृश्यों में एक्टिंग करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी में आरोप दर्ज किया है कि आरोपी ने आर्थिक लाभ के लिए फिल्मों और विज्ञापनों में, नग्नता सहित, एक्टिंग की और सोशल मीडिया व अश्लील साइटों के माध्यम से सीन्स को प्रमोट करके कमाई की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में श्वेता द्वारा एक्टिंग किए गए गर्भनिरोधक कंडोम के विज्ञापन और 'रथिनिर्वेदम', 'पलेरीमानिक्यम' और 'कलिमन्नू' जैसी फिल्मों को अश्लील दृश्यों के रूप में उठाया।
50 हजार का इनामी भगोड़ा सिंगर बाज सरन गिरफ्तार, 36 किलो अफीम तस्करी मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई
हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी गायक जगसीर सिंह, जिसे लोग काला या बाज सरन के नाम से भी जानते हैं, को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पुराने अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कई सालों की लंबी तलाश और एक विशेष ऑपरेशन के बाद संभव हो पाई।
सलमान के सबसे करीबी शेरा के सिर से उठा पिता का साया, 88 की उम्र में कैंसर से निधन
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस वक्त बेहद सदमे में हैं, क्योंकि उनके बेहद करीबी, जिगरी यार और बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हो गया है। उनके पिता का 88 की उम्र में कैंसर के चलते निधन हो गया, जिससे वो बुरी तरह टूट गए हैं। ऐसे में दोस्त के पिता के दुनिया से चले जाने से सलमना खान को भी बड़ा झटका लगा है।
पॉडकास्ट बॉयकॉट करने वालों को रणवीर अल्लाहबादिया का दो टुक जवाब
भारत के मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने पॉडकास्ट को लेकर हो रहे बॉयकॉट विवाद पर खुलकर बात की है। हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उन सेलेब्रिटीज़ को करारा जवाब दिया, जिन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद दावा किया कि वे रणवीर के शो का बहिष्कार कर रहे हैं। रणवीर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन लोगों ने बॉयकॉट की बात कही, उन्हें कभी आमंत्रित ही नहीं किया गया था।
6 दिन बाद मिली लापता लड़कियांः अंकिता लोखंडे ने दिया अपडेट
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उनके घर में काम करने वाली महिला की बेटी और उसकी दोस्त मुंबई से लापता हो गई है। इतना ही नहीं, उनकी तलाश में एक्ट्रेस ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी, ताकि उनकी खोज हो सके। वहीं, हाल अंकिता ने इस मामले में अपडेट देते हुए बताया कि अब गुम हुईं दोनों लड़कियां सुरक्षित मिल गई हैं। एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।