मनोज कुमार के बाद फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस अभिनेता का हुआ निधन

Edited By Mehak, Updated: 04 Apr, 2025 04:17 PM

after manoj kumar the film industry got another big shock

आज फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक दुखद दिन साबित हो रहा है। सुबह 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर आई थी। इस दुखद खबर के बाद बॉलीवुड अभी सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि एक और बड़ी खबर सामने आ गई। प्रसिद्ध साउथ अभिनेता रविकुमार...

बाॅलीवुड तड़का : आज फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक दुखद दिन साबित हो रहा है। सुबह 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर आई थी। इस दुखद खबर के बाद बॉलीवुड अभी सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि एक और बड़ी खबर सामने आ गई। प्रसिद्ध साउथ अभिनेता रविकुमार मेनन का भी निधन हो गया है। एक ही दिन में सिनेमा जगत से दो महान कलाकारों का निधन हुआ है, जिससे पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रविकुमार मेनन का निधन

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता रविकुमार मेनन अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों में कई शानदार भूमिकाएं निभाई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज यानी शुक्रवार की सुबह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके बेटे ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है।

PunjabKesari

100 से ज्यादा फिल्मों में किया था अभिनय

रविकुमार मेनन ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था और वह दोनों ही प्रकार के किरदार – नायक और खलनायक – को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए मशहूर थे। उनका अभिनय दिल छू लेने वाला था, चाहे वह सकारात्मक रोल हो या नकारात्मक। इसके अलावा, उन्होंने कई टीवी शोज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

कैंसर से जूझ रहे थे रविकुमार मेनन

रविकुमार मेनन पिछले एक साल से कैंसर का इलाज करवा रहे थे। कैंसर की बीमारी के कारण ही उनका निधन हुआ। उनका निधन फिल्म जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है, और उनके चाहने वाले इस नुकसान को महसूस कर पा रहे हैं।

मनोज कुमार और रविकुमार का निधन

आज एक ही दिन में दो बड़े कलाकारों के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। रविकुमार और मनोज कुमार के निधन ने उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। दोनों ही कलाकारों को उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!