Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Apr, 2025 09:58 AM

बॉलीवुड के एक्टर, फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। कहा जा रहा है कि एक्टर हृदय संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उनके निधन की दूसरी वजह डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस भी रही। एक्टर के निधन के साथ ही इंडस्ट्री के लोग और उनके फैन्स शोक में...
मुबंई: बॉलीवुड के एक्टर, फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। कहा जा रहा है कि एक्टर हृदय संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उनके निधन की दूसरी वजह डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस भी रही। एक्टर के निधन के साथ ही इंडस्ट्री के लोग और उनके फैन्स शोक में डूब गए हैं।
इस वक्त जहां लोग मनोज कुमार की जर्नी को याद कर रहे हैं। वहीं एक किस्सा जया बच्चन से अनबन का भी खूब सुर्खियों में है जब एक्ट्रेस ने उन्हें गुंडा तक कह दिया था। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ था कि नौबत यहां तक पहुंच गई।

ये तो हम सब जानते हैं कि जया बच्चन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में से एक हैं जो अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं हालांकि उनकी बेबाकी कई बार लोगों को चुभती भी है। जया ने अपने इस को-स्टार को भीसेट पर उनके व्यवहार के लिए काफी कुछ सुना डाला था।

किस्सा करीब 53 साल पुराना है। मनोज कुमार और जया बच्चन दोनों फिल्म 'शोर' में एक साथ नजर आए। IMDb के मुताबिक, उन्होंने कहा- गुंडा है क्या और एक्टर की 'भारत कमार' वाली इमेज को सिर्फ दिखावा कहा था। दरअसल, जया बच्चन को मनोज कुमार पर गुस्सा इस बात को लेकर आया था कि उन्हें किसी भी ट्रायल शो के लिए नहीं बुलाया गया था। उन्होंने मनोज को अहंकारी तक कह दिया था।

जया की इन बातों के बाद इस पर मनोज ने अपनी सफाई एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। उन्होंने कहा था कि ट्रायल शो सिर्फ एडिट करने के उद्देश्य से रखा गया था। उस वक्त मूवी भी पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने ‘गुड्डी’ फिल्म देखने के बाद जया को ‘शोर’ के लिए कास्ट किया था और फिल्म का किरदार उनको ही जहन में रखकर लिखा गया था।

दरअसल,जया बच्चन मनोज कुमार पर इसलिए नाराज थीं क्योंकि उन्हें किसी ट्रायल शो के लिए नहीं बुलाया गया था। उन्होंने मनोज को घमंडी भी कहा था। इस पर मनोज ने अपनी सफाई में कहा था कि ट्रायल शो सिर्फ एडिटिंग के लिए रखा गया था। उस समय फिल्म पूरी भी नहीं हुई थी। उन्होंने 'शोर' के लिए जया को 'गुड्डी' फिल्म देखने के बाद कास्ट किया था और फिल्म का किरदार उन्हें ध्यान में रखकर लिखा गया था।

इतना ही नहीं एक पुराने इंटरव्यू में जया ने बताया कि फिल्म 'शोर' की शूटिंग के दौरान उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। यह मनोज कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म थी जिसमें जया और नंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। तब एक्ट्रेस ने मनोज कुमार से अपने मन की बात कही। बच्चन को उनकी नज़रों से असहजता महसूस हुई और वह बार-बार उनसे अपने कपड़े ठीक करने के लिए कहते रहे, जिससे वह एक तरह से नाराज़ हो गईं थी।