अक्षय कुमार ने 'रेड 2' के लिए दोस्त अजय देवगन को दी बधाई, Trailer की तारीफ कर बोले- भाई! क्या ट्रेलर था

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Apr, 2025 04:50 PM

akshay kumar praised the trailer of ajay devgn raid 2

एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रेड 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर हाल हीं में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। वहीं, अब हाल ही में अक्षय कुमार ने भी अपने दोस्त अजय देवगन रेड 2 के लिए बधाई दी...

मुंबई. एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रेड 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर हाल हीं में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। वहीं, अब हाल ही में अक्षय कुमार ने भी अपने दोस्त अजय देवगन रेड 2 के लिए बधाई दी है और फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है।

PunjabKesari

अक्षय कुमार में अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म रेड 2का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, भाई! क्या ट्रेलर था। मैं दुआ करता हूं कि 75वीं रेड थिएटर्स में 75 हफ्ते पूरे करे। #रेड 2 के लिए बधाई। वहीं रितेश देशमुख को टैग करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,'तुम पर खलनायक का रोल जमता है।'

बता दें, फिल्म रेड 2 में अजय देवगन की अहम भूमिका में हैं। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल 2018 में प्रदर्शित फिल्म रेड की सीक्वल है। फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब रेड 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। रेड 2 में रितेश देशमुख खलनायक का किरदार निभाते नजर आयेंगे। इस फिल्म में अजय और रितेश के अलावा वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और अन्य स्टार्स भी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!