Edited By suman prajapati, Updated: 10 Apr, 2025 12:35 PM

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाकर खुद को बार-बार साबित किया है। अब इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एक बेहद गंभीर और ऐतिहासिक...
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाकर खुद को बार-बार साबित किया है। अब इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एक बेहद गंभीर और ऐतिहासिक किरदार निभाने जा रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने फिल्म से अपना पहला कथकली लुक शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर कथकली वेशभूषा में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पारंपरिक आउटफिट और हरे रंग के चेहरे (जिसे 'पच्चा' कहा जाता है) में बेहद शानदार लग रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अक्षय ने लिखा– "यह सिर्फ एक पोशाक नहीं है, यह एक प्रतीक है—परंपरा का, प्रतिरोध का, सच्चाई का और मेरे देश का।"फैंस एक्टर के इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा-आपका जुनून और समर्पण देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है। दूसरे ने लिखा- ब्लॉकबस्टर हिट। किसी ने इस अमेजिंग बताया तो किसी ने कहा-फैंस से लुक देख पागल हो रहे हैं।
बता दें, फिल्म केसरी 2 में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो एक प्रतिष्ठित वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ कानूनी मोर्चा खोला था।
अपने इस किरदार को लेकर अक्षय ने कहा-"सी. शंकरन नायर की आत्मा में आग थी। उन्होंने कानून को अपना हथियार बनाया और ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध बिना डरे खड़े हुए।"
फिल्म की कहानी क्या है?
'केसरी 2' की कहानी वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग में घटित उस भीषण हत्याकांड पर आधारित है, जब बैसाखी के दिन एकत्रित हजारों निर्दोष लोगों पर अंग्रेजी फौज ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। सैकड़ों लोगों की जान गई और कई जान बचाने के लिए कुएं में कूद गए। यह घटना भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक काला लेकिन निर्णायक अध्याय बन गई। यह फिल्म 18 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हो रही है।